आज का राशिफल…जानिए कैसा रहेगा आपका दिन,क्या कहती है आपकी राशि

Attention India
4 Min Read

मेष राशि:

आज आपकी योजनाएं सफल होगी. कोई भी फैसला दिमाग से ले बाबू खोकर या दिल से ना ले. किसी कारणवश व्यर्थ यात्रा करनी पड़ेगी और बेफिजूल खर्च होंगे. किसी विषय पर  फैसला लेना होगा.जिसे सोच समझ कर ले क्योंकि उसका प्रभाव बहुत दिनों तक रहेगा.

वृष राशि:

किसी पुराने मित्र या संबंधी से आज मुलाकात होगी जिससे काफी देर तक विचार विमर्श करेंगे. इस बातचीत में आपकी परेशानियां हल हो सकती है. संतान से मिल सकती है खुशखबरी लेकिन एक बात का ध्यान रखें उनसे ज्यादा नियंत्रण व्यावहारिक ना करें.

मिथुन राशि:

कोई रुका हुआ काम आज संपन्न होगा. प्रॉपर्टी या वाहन खरीदने का संजोग. मुश्किल परिस्थिति आएगी लेकिन आत्मविश्वास बनाए रखें वो दूर भी चली जाएगी. विद्यार्थियों को अपना मन स्वरूप परिणाम नहीं मिलेगा. परिवार से अनबन हो सकती है.

कर्क राशि:

किसी अनुभवी से आपकी मुलाकात होगी जिससे आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा और आत्मविश्वास भी बढ़ेगा. कोई भी कार्य करने से पहले उसकी योजना जरूर बनाएं. किसी से बात विवाद में ना पड़े.

सिंह राशि:

आज पर का पूरा दिन सोशल गतिविधियों में बीतेगा कोई मित्र आपसे मदद  मांगेगा जिसे मदद करके आपको बड़ी खुशी मिलेगी. किसी वजह से परिवार में झगड़ा होने की संभावना है

कन्या राशि:

आज आपकी दिनचर्या में कुछ नया होगा बहुत बड़े बदलाव के आसार. परिवार से जुड़ा हुआ कोई बड़ा निर्णय आप लेंगे. व्यवसाय में लाभ मिलेगा किसी नए काम को करने के लिए आज होगा अच्छा दिन.

तुला राशि:

परिवार में कोई बड़ी खुशखबरी में आएगी. हर काम को आज सूझबूझ से करें किसी भी तरह की  जल्दबाजी पड़ सकता है भारी. परिवार के मनमुटावों में सुधार आएंगे. पार्टनर से हो सकती है छोटी-मोटी लड़ाई.

वृश्चिक राशि:

कोई पुराना मित्र आज आपको मिलेगा. आज का दिन मुश्किलों से भरा होगा लेकिन वह मुश्किल है जल्द ताल भी जाएगी. किसी भी तरह की जल्दबाजी न करें परिवार में शांति बना कर रखें.

धनु राशि:

दिन की शुरुआत किसी खुशखबरी से होगी. कोई मुश्किल परिस्थिति में आपका काम पूरा होगा. समाज और परिवार में मान सम्मान मिलेगा. किसी तरह की अनबन द कानूनी मामलों का रूप ले सकती है. किसी अनजान से बहस ना करें.

मकर राशि:

किसी खास मित्र या संबंधी से लंबे  झगड़ा खत्म होंगे. आज समय पर काम पूरा होगा. कुछ समय अपने रुचि पूर्ण कार्य में विताकर आपको खुशी मिलेगी परिवार में प्यार बढ़ेगा. कोई निजी आपके पास पैसों  की मदद मांगने आएगा.

कुम्भ राशि:

सामाजिक अथवा किसी संस्था से संबंधित गतिविधियों में व्यस्तता रहेगी.ऐसा करके आपको खुशी की प्राप्ति होगी.आपके किसी लक्ष्य की प्राप्ति भी आज संभव है.नजदीकी रिश्तेदार या मित्र की मदद में आपका समय व्यतीत होगा।.

मीन राशि:

आज का दिन व्यवसाय करने वाले लोगों के लिए खुशियों से भरा होगा किसी नए काम को करने के लिए आज शुभ दिन है. परिवार में भी अच्छी खबरें आते रहेंगे.. कानूनी मामलों से मिलेगी राहत. किसी अनुभवी का सुझाव काम आएगा

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version