महाराष्ट्र सीईटी 2023 रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक

Admin
Admin
2 Min Read

12th June 2023, Mumbai: महाराष्ट्र सीईटी 2023 रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. पीसीएम और पीसीबी ग्रुप लिए सीईटी 2023 का परिणाम घोषित किया गया है. नतीजे आज, 12 जून को स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र की ओर से जारी किए गए हैं. एग्जाम में शामिल कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट mahacet.org, mhtcet2023.mahacet.org और cetcellmanacet.org पर अपने एप्लीकेशन नंबर के जरिए रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

एमएचटी सीईटी 2023 ने इस साल 1.45 लाख कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था. परीक्षा दो फेज में हुई थी. पीसीएम ग्रुप के लिए एमएचटी सीईटी 2023 परीक्षा 9 मई से 14 मई 2023 तक पीसीबी ग्रुप के लिए एग्जाम 15 मई से 20 मई तक हुआ था. सफल कैंडिडेट्स अब काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होंगे. प्रोविजनल आंसर-की 26 मई को जारी की गई थी और इस पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए स्टूडेंट्स को 28 मई 2023 तक का समय दिया गया था.

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • आधिकारिक वेबसाइट mahacet.org पर जाएं.
  • यहां सीईटी 2023 रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
  • एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि दर्ज करें.
  • स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.

जल्द ही टाॅपर्स लिस्ट भी जारी की जाएगी. स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र की ओर से हर वर्ष MHT CET परीक्षा का आयोजन किया जाता है. एमएचटी सीईटी एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है, जो पूरे महाराष्ट्र में सरकारी और निजी कॉलेजों में स्नातक इंजीनियरिंग और फार्मेसी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है.

बता दें कि परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 8 मार्च से शुरू होकर 15 अप्रैल 2023 तक चली थी. 7 अप्रैल तक बिना लेट फीस के आवेदन स्वीकार किए गए थे. उसके बाद 700 रुपये लेट फीस के साथ रजिस्ट्रेशन किए गए थे. रिजल्ट से संबंधित अधिक जानकारी के लिए स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *