SRH के इस खिलाड़ी से हो जाए सावधान! फॉर्म देख थर-थर कांपेगी IPL की सभी टीम

Admin
3 Min Read

IPL 2023 का पहला मैच 31 मार्च से खेला जाएगा। इस सीजन के शुरू होने से पहले SRH की टीम के अच्छी खबर है। टीम का एक खिलाड़ी गजब के फॉर्म में लौट आया है। इस खिलाड़ी के फॉर्म को देख सामने वाली टीमें सावधान हो गई है। हम बात कर रहे हैं सनराइजर्स हैदराबाद टीम के नए कप्तान के बारे में। आपको बता दे कि कुछ ही दिन पहले हैदराबाद की टीम ने एडेन मार्कराम को अपनी टीम का कप्तान बनाया है। इधर कप्तान बनाते ही एडेन मार्कराम ने एक मैच में शतक लगा दिया है।

खेल दी शानदार पारी

साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीम के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में एडेन मार्कराम ने शानदार शतक लगा अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। टेस्ट मैच के पहले ही दिन मार्कराम ने कमाल कर दिया। उनकी इस पारी के दमपर साउथ अफ्रीका ने 8 विकेट के नुकसान पर 314 रन बना लिए हैं। मार्कराम ने इस मैच में 115 रनों की पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 18 चौके लगाए। यह उनके टेस्ट करियर का छठा शतक था।

साउथ अफ्रीका के टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने के फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की लेकिन टीम के पूर्व कप्तान डीन एल्गर 71 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद टीम एक विकेट एक छोर से गिरने शुरू हो गए लेकिन टीम के सलामी बल्लेबाज एडेन मार्कराम ने पारी को एक ओर से संभाले रखा। पहले विकेट के लिए एडेन मार्कराम और डीन एल्गर ने 141 रनों की पारी खेली।

SRH के लिए अच्छे संकेत

एडेन मार्कराम का यह शानदार फॉर्म आईपीएल में SRH के लिए अच्छे संकेत है। SRH की टीम ने इसी साल उन्हें अपना कप्तान बनाया है। एडेन मार्कराम की ही कप्तानी में साउथ अफ्रीका में खेले गए SA20 लीग में सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम चैंपियन बनी थी। SRH की टीम पिछले दो सालों से एसे बल्लेबाज की तलाश में थी जो उनके लिए डेविड वॉर्नर के रिप्लेस कर सके और टीम की कप्तानी भी कर सके। उनके लिए यह काम एडेन मार्कराम ने किया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version