‘भारत से ज्यादा इमरान खान पाकिस्तान के लिए खतरनाक’: रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ

Admin
3 Min Read

2nd June 2023, Mumbai: पाकिस्तान में इमरान खान की घेराबंदी जारी है. उनकी पार्टी भी लगातार कमजोर होती जा रही है. शहबाज सरकार इमरान खान को लेकर नए-नए दावे कर रही है. अब पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इमरान खान पर निशाना साधा है. उन्होंने इमरान खान को पाकिस्तान के लिए भारत से भी बड़ा दुश्मन बताया है. 

एक टीवी चैनल पर डिबेट के दौरान पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि नौ मई की घटना इस बात का गवाह है कि इमरान खान पाकिस्तान के लिए कितना खतरनाक है, वह देश के सबसे बड़े दुश्मन हैं. फिलहाल पाकिस्तान को हिन्दुस्तान से ज्यादा पीटीआई चीफ से सतर्क रहने की जरूरत है. ख्वाजा आसिफ ने आगे कहा है कि जो खुले तौर पर पाकिस्तान के दुश्मन हैं, उन्हें पूरा मुल्क बेहतर तरीके से जानता है लेकिन जो देश में ही दुश्मन बन छिपे हैं वो हमारे लिए ज्यादा खतरनाक हैं. इमरान खान उनमें से ही एक हैं.

‘मोदी से ज्यादा खतरनाक है इमरान खान’ 

एंकर के यह पूछे जाने पर कि क्या इमरान खान मोदी से ज्यादा खतरनाक है? इस पर रक्षा मंत्री कहते हैं, “बिल्कुल. इमरान खान कई गुना खतरनाक हैं. लोगों को इमरान खान की असलियत नहीं पता चल पा रही. नौ मई को इमरान खान ने देश से बगावत की.”

फौजी अदालत में चलेगा केस: मंत्री 

इससे पहले गुरुवार (01 जून) को शाहबाज शरीफ सरकार में मंत्री मियां लतीफ ने कहा कि हिंसा भड़काने के मामले में इमरान का केस फौजी अदालत में चलेगा. उन्होंने आगे बताया कि इस हिंसा मामले में अब तक 300 महिलाओं समेत कुल 12 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. 33 को फौज के हवाले किया गया है.  पीटीआई प्रेसिडेंट चौधरी परवेज इलाही को भी गिरफ्तार कर लिया गया. उन्हें उनके लाहौर स्थित आवास के बाहर से हिरासत में लिया गया. वो 9 मई की हिंसा के बाद से ही छिपते फिर रहे थे. इससे पहले इमरान के कुछ खास सहयोगी देश छोड़कर भाग चुके हैं.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version