गुम है किसी के प्यार में शो में मेजर ट्विस्ट! मौत के मुंह में सई-विराट की जान!

Admin
3 Min Read

6th May 2023, Mumbai:

शो गुम है किसी के प्यार में में विराट और सई का शो से पत्ता साफ हो जाएगा. दरअसल, गुम है में 20 साल का मेजर लीप आने वाला है. ऐसे में शो के हर कैरेक्टर की जिंदगी का तख्ता पलट हो जाएगा.

सई और विराट की जान को खतरा

शो की स्टोरी लाइन में बड़ा फेर बदल किया गया है. अभी तक शो को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि सत्या की मौत हो जाएगी! फिर कभी कहा गया कि विराट मर जाएगा, सई गायब हो जाएगी. अब खबर है कि जल्द ही विराट और सई शो से गायब हो जाएंगे. मेकर्स कहानी में कुछ ऐसा मोड़ लाएंगे जहां इन दोनों कैरेक्टर्स की बहुत दुखद मौत होगी. लेकिन विराट और सई खुद इस मौत को चुनेंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि शो में एक मिशन सामने आने वाला है, जिसमें विराट को भेजा जाएगा. वहीं सई किसी वजह से इस मिशन से जुड़ेगी. सत्या को भी जाना होगा, लेकिन किसी कारणवश वो इस मिशन में हिस्सा नहीं ले पाएगा.

नए मिशन के लिए देंगे कुर्बानी!

इस दौरान सिचुएशन इतनी ऑउट ऑफ कंट्रोल हो जाएगी कि सई और विराट उस जगह से निकल नहीं पाएंगे. ऐसे में माना जा रहा है कि मेकर्स का इसी जगह इन दोनों कैरेक्टर्स को खत्म करने का प्लान है. हो सकता है कि सिचुएशन से निकलने के लिए सई और विराट बहुत हाथ पैर मारेंगे, जो कि दर्शकों के लिए एक उम्मीद की तरह होगा कि शायद अब विराट सई बच जाएं. लेकिन शो के भाग्यविधाता मेकर्स ने जो लिखा होगा वही होगा.

सई और विराट अंतिम समय में करेंगे ये बातें

माना ये भी जा रहा है कि हमेशा सई और विराट एक दूसरे से भिड़ते लड़ते पर अंदर-ही-अंदर प्यार करते रहे. लेकिन अब ये वो मौका होगा जब दोनों एक दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार करेंगे. अब शो में काफी दिल तोड़ देने वाले सीन्स भी दिखाए जा सकते हैं. वहीं रही बात सत्या की. तो सत्या पर अब जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ जाएगा. विराट और सई के जाने के बाद सत्या ही वो होगा जो सवि और वीनू का पालन पोषण करेगा. सत्या दोनों को पढ़ा लिखा कर काबिल शख्सियत बनाएगा. खबरें हैं कि शो में वीनू अपनी मां सई की तरह डॉक्टर और सवि अपने पिता विराट की तरह पुलिस अफसर बनेगी.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version