अनुपमा स्पॉइलर अलर्ट अनुज अपने व्यवसाय के लिए वापस जाओ अनुपमा डिम्पी द्वारा माया को असुरक्षित पाया गया एक नई योजना निर्धारित की!

Admin
Admin
3 Min Read

24th April 2023, Mumbai: शो अनुपमा में पत्नी अनु से कोसों दूर बैठा अनुज माया से परेशान हो गया है. ऐसे में अब मौका बना है जब एक बार फिर से अनुज को वापसी करनी होगी. लेकिन इस बात से दो लोग बहुत घबराए हुए हैं पहला वनराज और दूसरी माया. वनराज तो अनुपमा की जिंदगी में वापसी करना चाहता है इसलिए वह अनुज को दोबारा अनु की लाइफ में नहीं देखना चाहता. वहीं माया अनुज को अपनी आंखों से दूर नहीं होने देना चाहती. वह अनुपमा से न मिल पाए इसके लिए माया ने बरखा को फोन लगाया और उसे काफी सुनाया कि वह अनुज का ये ट्रिप नहीं रुकवा सकी.

बरखा बनाएगी एक और जाल, क्या अनु से मिल पाएगा अनुज? 

अब जब माया ने बरखा को फोन कर लताड़ लगाई है, ऐसे में बरखा ने माया को आश्वासन दिलाया है कि वह ऐसा प्लान बनाएगी जिसमें अनुज और अनुपमा आमने सामने मिल ही नहीं पाएंगे. बरखा कहेगी, मैं अनुज को अनुपमा से मिलने ही नहीं दूंगी जब वो दोनों मिल ही नहीं पाएंगे तो बात क्या खाक करेंगे. वहीं बरखा के लिए पाखी की नफरत बढ़ती जा रही है. ऐसे में पाखी ने बरखा को नीचा दिखाने के लिए डाइनिंग टेपल पर अनु और अनुज के नाम की प्लेट रख दी. जिससे कि उसे ये दर्शाया गया कि वे इन दोनों ही सीट्स पर नहीं बैठ सकती. अनुपमा के न होने पर भी उसके नाम की रेजर्वेशन देख कर बरखा गुस्से में आ जाती है. पर कुछ कर नहीं पाती.

क्या अनु से बात किए  बिना ही रह जाएगा अनुज?

इधर, अनुज सोच में है कि अगर उसकी अनु से मुलाकात हुई तो वे किस मुंह से उससे बात करेगा. अनुज इस दौरान गिल्टी फील करेगा. उधर अनु को भी अनुज का इंतजार है. वहीं बा अनु के घर पहुंची हुई है ताकि वह अनु को वनराज की जिंदगी में दोबारा वापस ला सके. लेकिन अनुपमा औऱ उसकी मां दोनों ही बा को सख्त हिदायत देते हैं कि वे इस सोच को लेकर उनके घर से वापस चली जाएं.

अब आने वाले दिनों में अनुज अनुपमा की डांस क्लास तक पहुंचेगा, वहीं अनुपमा को अनुज के आने की आहट सुनाई देगी? क्या होगा जब अनुज और अनुपमा की मुलाकात होगी? ये देखना काफी इंट्रस्टिंग होने वाला है.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *