मालदीव्स कंट्रोवर्सी में नेता से लेकर अभिनेता तक अब जुड़ गए हैं. जैसे-जैसे मामला आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे भारत के नाम चीन चेहरे लक्षद्वीप को बढ़ावा दे रहे हैं. क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से लेकर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी मालदीव्स कंट्रोवर्सी पे अपना विचार साझा किया और सोशल मीडिया के जरिए इंडियन टूरिज्म को बढ़ावा देने और लक्षद्वीप एक्सप्लोर करने का मैसेज दिया. इसी बीच रणवीर सिंह भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने भी ‘x’ पर पोस्ट कर अपने फैंस को लक्षद्वीप को वेकेशन के लिए चुनने का मैसेज दिया, लेकिन इस पोस्ट की वजह से उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा आइए बताते हैं आपको पूरा मामला.
दरअसल आज रणवीर सिंह ने एक पर ‘x’ पोस्ट डाला था, जिसमें उन्होंने भारत के लोगों को लक्षद्वीप को वेकेशन के लिए चुनने का अनुरोध किया था.उन्होंने पोस्ट के साथ दो फोटो भी शेयर की थी जो की लगाया तो था उन्होंने लक्षद्वीप पोस्ट के साथ लेकिन तस्वीर थी मालदीव्स की. उस पोस्ट में लिखा था “इस साल को आइए 2024 को भारत की खोज और हमारी संस्कृति का एक्सपीरियंस करें. हमारे देश में समुद्र तटों और खूबसूरती को देखने और तलाशने के लिए बहुत कुछ है. चलो भारत चलो #Exploreindianislands. चलो भारत देखें.’ इस पोस्ट के नीचे उन्होंने जो तस्वीरें शेयर की वह और कहीं की नहीं बल्कि मालदीव्स की थी.
लोगों ने इसे देखने के बाद उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया कहा कि यह तस्वीर तो मालदीव्स की है. एक यूजर ने लिखा ‘आप मालदीव्स की फोटो डालकर इंडियन टूरिज्म को प्रमोट कर रहे हैं’ वहीं दूसरे यूजर्स ने भी जमकर खिल्ली उड़ाई और लिखा’ डिलीट करने के लिए बहुत देर हो चुका है रणवीर इंटरनेट हमेशा जीतता है.’ इन सब के तुरंत बाद ही रणवीर सिंह ने पोस्ट को डिलीट कर दिया लेकिन ट्रोलर्स और भी कई कमेंट्स किये.
इससे पहले बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी पोस्ट कर लक्षद्वीप और अंडमान की खूबसूरती को सराहा और कहा कि मैं लक्षद्वीप और अंडमान घूम चुका हूं और वह बहुत सुंदर है. दरअसल इस विवाद की शुरुआत 4 जनवरी को हुई थी जब पीएम मोदी ने लक्षद्वीप में अपनी तस्वीर शेयर की थी और लोगों से लक्षद्वीप घूम कर आने का आग्रह किया था. उसके बाद ही यूजर्स ने लक्षद्वीप को मालदीव्स से सुंदर बताया था. इसके बाद मालदीव्स के राजनेताओं ने इस बात की जमकर खिल्ली उड़ाई और कहा लक्षद्वीप को मालदीव्स से प्रतिस्पर्धा करवाना बेकार है. इस कारण से भारतीय लोगों के भावना को ठेस पहुॅंचा और उन्होंने सोशल मीडिया पर #boycottmaldives ट्रेंड करवा दिया.
-Daisy