शार्दुल ठाकुर ने अपने बयान से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की उड़ाई नींद!

Admin
Admin
2 Min Read

10th June 2023, Mumbai: लंदन के केनिंग्टन ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. तीन दिन का खेल खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम का पलड़ा भारी दिख रहा है, लेकिन इस बीच शार्दुल ठाकुर ने अपने बयान से सनसनी फैला दी है. 

तीन दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर 123 रन बनाए लिए हैं. इसके साथ ही कंगारुओं की कुल लीड 296 रन की हो गई है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद पहली पारी में अर्धशतक लगाने के बाद शार्दुल ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है.

तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद शार्दुल ठाकुर ने मीडिया से बातचीत में कहा, “एक अच्छी साझेदारी के दम पर यहां 450 या उससे भी ज्यादा रनों के लक्ष्य का पीछा किया जा सकता है.” बता दें कि पहली पारी में शार्दुल ने शानदार अर्धशतक जड़ा था और रहाणे के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी की थी.

शार्दुल और रहाणे की पारियों की बदौलत ही टीम इंडिया पहली पारी में 296 रन बना सकी थी. शार्दुल ने कहा, “क्रिकेट ऐसा गेम है कि आप कुछ कह नहीं सकते कि क्या सही टोटल है. आप कुछ कह नहीं सकते हैं. यहां एक बड़ी साझेदारी से दबाव से निपटा जा सकता है. भले ही लक्ष्य 450 या उससे ज्यादा का हो.”

लॉर्ड शार्दुल ने आगे कहा, “इंग्लैंड ने इसी मैदान पर पिछले साल 400 रनों के लक्ष्य को हासिल किया था. तब उनके बहुत ज्यादा विकेट भी नहीं गिरे थे. हमारे लिए यह एक पॉज़िटिव चीज़ है. वह कितना स्कोर देंगे, अभी इसको बता पाना मुश्किल है. टेस्ट क्रिकेट में कई बार एक घंटे में ही खेल बदल जाता है. हम इसी उम्मीद के साथ मैदान पर उतरेंगे.”

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *