विक्की जैन को देखना पड़ सकता है बाहर का रास्ता, बिग बॉस फाइनलिस्ट के रेस से बाहर हो सकते हैं विक्की

Attention India
Attention India
3 Min Read

सलमान खान के शो बिग बॉस 17 अपने फाइनल के करीब है.पहले दिन से ही कंटेस्टेंट इसमें ट्रॉफी उठाने का सपना लेकर आते हैं लेकिन जीतता वही है जो जनता के मन में अपने लिए जगह बना पाता है.जाने माने बीजनेस मैन और बिग बॉस 17 फेम विक्की जैन को कौन नही जानता, हालांकि पहले वह अंकिता लोखंडे के पति से मशहूर थे तो अब  बिग बॉस के ‘मास्टरमाइंड’ से. बिग बॉस के पहले दिन से ही चाहे  वह अच्छी वजह हो या बुरी विक्की जैन ने फैंस को अपने तरफ आकर्षित किया है. पहले दिन से ही उनका खेल में दिलचस्प फैंस को देखने को मिला है इसके कारण उनके और अंकिता लोखंडे के रिश्ते पर भी आंच आई लेकिन उन्होंने गेम को  रिश्ते से भी ऊपर रखकर खेला.

 लेकिन अब उनकी सारी मेहनत फीकी पड़ती नजर आ रही है  क्योंकि फाइनलिस्ट के रेस में सोशल मीडिया ट्रेड की माने तो अंकिता, मुनव्वर और अभिषेक को लोग  देख रहे हैं इसमें कहीं भी विक्की जैन का नाम शामिल नहीं है.  आपको बता दें कि अभी घर में मुनव्वर ,अभिषेक, विक्की जैन, अंकिता लोखंडे, ईशा मालवीय और मनारा चोपड़ा मौजूद है. लेकिन फाइनलिस्ट की लिस्ट में जनता के हिसाब से बस तीन ही लोग शामिल हैं. विक्की जैन शुरू से ही मास्टरमाइंड कहे जाते हैं जो कि  सेफ  खेलना चाहते थे लेकिन कदम-कदम पर बिग बॉस ने उनकी गेम  को बिगाड़ा है.

लोगों को लग रहा था कि विक्की जैन ने बिग बॉस में आने से पहले पूरी तैयारी की है  वह फाइनलिस्ट के प्रबल दावेदार हो सकते हैं लेकिन बिग बॉस  मे  किसी की नहीं चलती गेम के फॉर्मेट से जीतता वही है जो जनता के मन में अपनी जगह बना पाता है अपनी सच्चाई  और व्यक्तित्व से. सोशल मीडिया ट्रेंड्स की माने तो विक्की को लगातार हेट अपनी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार करने के लिए भी मिल रहा था, दरअसल विकी गेम में इतने  मशगूल हो गए थे कि वह अपनी पत्नी अंकिता लोखंडे को वक्त ही नहीं दे पा रहे थे इसके कारण अंकित ने उनसे कई बार बात करने की कोशिश की लेकिन  बात नहीं बनी और दोनों की लड़ाई हो जाती थी. इसी बीच विक्की जैन को ख़राब पति भी लोगों ने कहना शुरू कर दिया जिससे कि उनके वोट बैंक पर असर हुआ अंकिता लोखंडे के सपोर्ट में कई सुपरस्टार कंगना रनौत,  रश्मि देसाई ने अपनी अपनी बात रखी जिसमें विक्की जैन को बुरा पति कहा जा रहा था.

सोशल मीडिया ट्रेंड्स या जनता की माने तो विक्की  फाइनलिस्ट नही बन पाएंगे लेकिन फाइनलिस्ट तो 28 दिसंबर यानी की  फाइनल में ही ही पता चलेगा.

-Daisy

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *