9th July 2023, Mumbai: उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं और कुछ जगहों में बंद होने वाले हैं. ये छुट्टियां कांवड़ यात्रा के मद्देनजर की जा रही हैं. इसी वजह से यूपी के कुछ जिलों में पॉलिटेक्निक परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है और अब ये आगे जाकर दूसरी तारीखों पर आयोजित की जाएगी. यूपी के मजुफ्फरनगर में स्कूल और कॉलेज पहले ही बंद करने की घोषणा कर दी गई थी. यहां 8 जुलाई से शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए हैं जो 16 जुलाई तक बंद रहेंगे. अब लिस्ट में कुछ और नाम भी जुड़ गए हैं.
मेरठ में भी बंद हुए स्कूल
मुजफ्फरनगर के सभी स्कूल और कॉलेज इस नियम के दायरे में आएंगे. यानी प्राइवेट या गवर्नमेंट सभी संस्थानों को बंद कर दिया गया है. इसके बाद मेरठ में भी यही फैसला लिया गया है. यहां के स्कूल, डिग्री कॉलेज, कोचिंग सेंटर सभी 10 जुलाई से 17 जुलाई 2023 तक बंद रहेंगे. यहां पर भी नियम सभी तरह के शैक्षणिक संस्थानों पर समान रूप से लागू होगा. इसके साथ ही बागपत और सहारनपुर में भी स्कूल बंद करने के निर्देश दिए गए हैं.
यहां 8वीं तक के स्कूल बंद
जहां मुजफ्फरनगर और मेरठ में सभी क्लास और डिग्री कॉलेजों समेत सब कुछ बंद कर दिया गया है, वहीं बदायूं में केवल 8वीं कक्षा तक के स्कूल बंद किए गए हैं. ये बंदी दो दिन के लिए है शनिवार और सोमवार. यहां मंगलवार से फिर से स्कूल खुल जाएंगे. ये फैसला केवल छोटी क्लास के स्टूडेंट्स के लिए है.
पॉलिटेक्निक परीक्षा आगे बढ़ी
मेरठ और मुजफ्फरनगर में पॉलिटेक्निक परीक्षाओं की तारीख भी आगे बढ़ा दी गई है. यहां पर 10 से 15 जुलाई के बीच होने वाली परीक्षाओं का आयोजन अब 21 से 26 जुलाई 2023 के बीच किया जाएगा. स्कूल बंद करने से लेकर परीक्षाएं आगे बढ़ाने तक का फैसला कांवड़ यात्रा की वजह से लिया गया है. कांवड़ यात्रा का सफलतापूर्वक आयोजन हो जाए इसलिए स्कूल बंद किए गए हैं.