नई नौकरी पाने के लिए इन टिप्स को आजमाएं

Admin
Admin
3 Min Read

9th June 2023, Mumbai: नौकरी बदलना चाहते हैं या नई नौकरी की तलाश में हैं लेकिन समझ नहीं आ रहा कि कैसे शुरुआत करें तो हम आपकी मदद किए देते हैं. कई बार जॉब बदलना या पहली बार नौकरी पाना एक लंबा प्रोसेस हो जाता है. हम कोशिश करते रहते हैं लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकलता या बहुत देर से निकलता है. ऐसे में कुछ छोटी-छोटी लेकिन जरूरी बातों का ध्यान रखकर आप अपनी जॉब सर्च को न केवल आसान बना सकते हैं बल्कि इसे जल्दी पूरा भी कर सकते हैं. जानते हैं ऐसे ही कुछ टिप्स जो नौकरी पाने में आपकी मदद करेंगे.

रिज्यूम को रखें अपडेट

नौकरी पाने की पहली सीढ़ी होता है रिज्यूम. इसको ठीक रखेंगे तो ही नौकरी मिलने के चांस बढ़ेंगे. ऐसा न करें कि सालों पहले बना रिज्यूम ही आप अभी तक इस्तेमाल कर रहे हैं. यहीं से आपका पहला इम्प्रेशन बिगड़ जाता है. इसे नये फॉरमेट में, नयी राइटिंग स्टाइल में और नये अपडेट्स के साथ तैयार रखें. जो भी नया एचीव किया है या सीखा है इसे सीवी में जोड़ते रहें.

केवल सही जगह ही करें अप्लाई

कई बार वेबसाइट्स पर रिज्यूम डाल देने से आपके पास न जाने कितने तरह के जॉब ऑफर आने लगते हैं. लेकिन इन्हें एंटरटेन करने पर पता चलता है कि ये आपके काम के नहीं हैं. इसलिए इनमें फालतू वक्त जाया न करें. इत्मीनान से देखें कि आपका टारगेट क्या है, कैसी नौकरी आपको चाहिए और आपकी सैलरी से लेकर दूसरे एलाउंस तक की एक्सपेक्टेशन क्या है. सब जानने के बाद ही आगे बढ़ें और सबसे जरूरी है ये जानना कि काम आपकी रुचि और आपके एरिया का हो. वरना लंबी पारी नहीं खेल पाएंगे.

फॉलोअप करते रहें

जॉब पाने के लिए एक तरीका ये भी है कि रिज्यूम भेजकर या इंटरव्यू हो जाने के बाद चुप साधकर न बैठें. उसका फॉलोअप करें और कंपनी को ईमेल वगैरह से पूछें कि उस नौकरी का क्या प्रोसेस चल रहा है. हालांकि इतने मेल या मैसेज न कर दें कि कंपनी वाले आपको एवॉएड करने लगें पर कुछ समय तक फॉलोअप के लिए जानकारी पायी जा सकती है.

एक्सपर्ट की सलाह लें

अगर किसी खास एरिया में परेशानी आ रही है तो विषय के एक्सपर्ट से सलाह ले सकते हैं. उनसे पूछें कि आप कहां गलती कर रहे हैं या आपको किन बातों का ध्यान और रखना चाहिए. अपना रिज्यूम भी एक्सपर्ट को दिखा सकते हैं. इसमें कुछ कमी होने पर इन्हें भी दूर किया जा सकता है. एक्सपर्ट्स का पूरा पैनल होता है जो आपका रियल इंट्रेस्ट पता लगाने से लेकर आपकी काउंसलिंग तक और इंटरव्यू के लिए टिप्स देने तक बहुत सी फील्ड्स में आपकी मदद कर सकता है.

TAGGED: , ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *