IPL के 17 वे सत्र का आज महामुकाबला (MI VS CSK):

Attention India
Attention India
4 Min Read

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स दोनों ही टीमें आईपीएल की सबसे मजबूत टीमों में से एक है। महेंद्र सिंह धोनी की  कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स अब तक 10 फाइनल्स खेल चुकी है जिसमें से 05 में इस टीम ने जीत दर्ज की है। वही मुंबई इंडियंस अब तक कुल 06 बार फिलनल्स में जगह बनाने में कामयाब रही है जिसमें से इस टीम ने भी कुल 05 बार ट्रॉफी को अपने नाम किया है ।

(MI VS CSK) किसका पलड़ा है भारी

दोनों ही टीमों की भिड़ंत की बात करें तो अब तक कुल 04 फाइनल्स मुकाबला में दोनों ने एक दूसरे को अच्छी टक्कर दी है। इन 04 मुकाबलों में से MI ने 03  में अपनी जीत दर्ज की है वही CSK केवल एक में ही जीत दर्ज करने में कामयाब रही है।

हालांकि इस बार MI के तरफ से हार्दिक पांड्या कप्तानी कि कमान संभालेंगे वहीं सीएसके की तरफ से महेंद्र सिंह धोनी ने यह जिम्मेदारी ऋतुराज गायकवाड को सौंप दि है।

रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी दोनों ही बतौर बल्लेबाज अपनी-अपनी टीम में अपनी जिम्मेदारी को संभालेंगे।

वानखेड़े में दोनों टीमों का इतिहास

अब तक के पूरे आईपीएल इतिहास की बात करें तो दोनों ही टीमों के बीच कुल 36 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 20 मैचों में मुंबई इंडियंस ने जीत दर्ज कि है वही चेन्नई सुपरकिंग्स ने सिर्फ 16 मैचों में जीत दर्ज करने में सफल हो पाई है ।

वही वानखेड़े स्टेडियम में दोनों ही टीमों के बीच अब तक 11 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 07 में MI का पलड़ा भरी रहा है वही केवल 04 मैचों में ही CSK ने MI को हराया है ।

क्या रहेगी CSK की रणनीति

दोनों ही टीमों के लिए ये छठा मुकाबला होगा, अब तक चेन्नई सुपर किंग्स ने कुल 05 मैचे में से 03 में जीत दर्ज की है वही 03 मैचों में लगातार हार के बाद मुंबई इंडियंस ने पिछले 02 मैचों में शानदार कम बैक कर जीत दर्ज की है।

MI में टॉप स्कोर बल्लेबाज इशान किशन है उन्होंने अब तक कुल 161 रनों को अपने खाते में जोड़ा है वही स्टार पेसर गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टॉप विकेट टेकर है उन्होंने अब तक कुल 10 विकेट चटकाए है।

वही सीएसके की बात करें तो सीएसटी में टॉप स्कोरर बल्लेबाज शिवम है वही टॉप विकेट टेकर रहमान है।

आज के मैच में चेन्नई की प्लेइंग-11 में बदलाव हो सकता है। दीपक चाहर के साथ मथीशा पथिराना की वापसी हो सकती है। वहीं, शार्दुल ठाकुर और महीश तीक्षणा को बाहर बैठना पड़ सकता है।

 कैसे होंगे पिच के हालात

यहां की पिच की बात करें तो यह बल्लेबाजी के लिए अक्सर अनुकूल रहती है इसलिए यहां अक्सर हाई स्कोरिंग मैचदेखने को मिलते हैं। यहां पेसर गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलती है।

यहां अब तक IPL के 112 मैच खेले गए हैं। 51 मैच में पहली इनिंग में बैटिंग करने वाली टीम और 61 में ही चेज करने वाली टीम को जीत मिली है।

आज का यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।

आज है डबल धमाल

डबल धमाल की बात कर तो आज दिन का पहला मैच 3:30 बजे से ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स(LSG) के बीच खेला जाए गा।

ये मैच भी मनोरंजन से भरा होगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *