गली में कचरे को लेकर हुआ था विवाद, लाठी-डंडे से वार कर वृद्धा को मार डाला

कोतवाली क्षेत्र के बयेपुर देवकली गुड्डू बिंद के परिवार के लोगों से पड़ोसियों की नौ जुलाई की सुबह गली में कचड़ा हटाने की बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी बसंत उसके बेटे वशुराम, चंदन, हलचल, विकास मारपीट करने लगे। कोतवाली में दिए गए गुड्डू बिंद की ओर से तहरीर के मुताबिक नामजद आरोपी पीड़ित के घर में लाठी डंडा लेकर घुस गए और सामान तोड़ दिए।

Admin
Admin
2 Min Read
Highlights
  • एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया
  • परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया
  • तीन अन्य आरोपियों की तलाश शुरू

12th July 2023, Mumbai: शहर कोतवाली क्षेत्र के बेयपुर गांव में गली में कचरा फेंकने को लेकर हुए नौ जुलाई को मारपीट में घायल वृद्धा की मंगलवार की रात वाराणसी में उपचार के दौरान मौत हो गई। आरोप है कि पड़ोसियों ने लाठी-डंडे लेकर घर में घुसकर तोडफोड़ भी की थी। साथ ही जाते-जाते शिकायत करने पर परिणाम भुगतने धमकी भी दिया था। मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी पिता और उसके तीन बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीन अन्य की तलाश शुरू कर दी।

कोतवाली क्षेत्र के बयेपुर देवकली गुड्डू बिंद के परिवार के लोगों से पड़ोसियों की नौ जुलाई की सुबह गली में कचड़ा हटाने की बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी बसंत उसके बेटे वशुराम, चंदन, हलचल, विकास मारपीट करने लगे। कोतवाली में दिए गए गुड्डू बिंद की ओर से तहरीर के मुताबिक नामजद आरोपी पीड़ित के घर में लाठी डंडा लेकर घुस गए और सामान तोड़ दिए। इस दौरान उसकी मां मुकतानी देवी (70) को गंभीर चोटे आई। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। जहां मंगलवार की रात मौत हो गई। इधर मौत की जानकारी होते ही परिजनों के रोने- बिलखने से गांव में चीख-पुकार मच गई।

घटना को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। सूचना मिलते ही पुलिस वाराणसी पहुंची और शव को पोस्टमार्टम कराई। इसके बाद शव पुलिस सुरक्षा के बीच गांव लाया गया। देर रात मृतका का अंतिम संस्कार करा दिया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इस संबंध में कोतवाल तेज बहादुर सिंह ने बताया कि चार के खिलाफ मुकदमा दर्जकर आरोपी बसंत को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि अन्य की तलाश चल रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *