मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह घोषणा की।साथ ही इस बात की भी जानकारी दी गई है कि चुनाव को लेकर किस तरह से तैयारियां की गई । उन्होंने यह भी कहा कि देश में नये मतदाताओं और महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ी है साथ ही अब चुनाव में गड़बड़ी करने वालों की खैर नहीं होगी ।
पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींचने वाली लोकसभा चुनाव की तारीखों का आखिरकार ऐलान हो गया है। देश में कुल सात चरणों में मतदान होगा । पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा तो अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होने वाला है। इसके बाद 4 जून को वोटों की गिनती होगी और उसी दिन नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। तीन सदस्यीय चुनाव आयोग ने यह जानकारी दी । चुनाव आयोग की इस घोषणा के बाद आज से देशभर में आचार संहिता लागू हो गई है।चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद अब राजनीतिक दलों का अपनी सभाओं पर ज्यादा जोर रहेगा। राजनीतिक समीकरणों का तालमेल भी मजबूत होने वाला है।
तीन सदस्यीय चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। किस राज्य में कितने चरणों में होगी वोटिंग, कब घोषित होंगे नतीजे, देश में कुल कितने वोटर? कितने पुरुष और महिला मतदाता? कितने नये मतदाता? कितने संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र? ये सारी जानकारी चुनाव आयोग ने दी है।मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, हम लोकसभा चुनाव के साथ कुछ राज्योंके विधानसभा के लिए भी तैयार हैं।
सात चरणों में मतदान
- पहला चरण – 19 अप्रैल
- दूसरा चरण- 26 अप्रैल
- तीसरा चरण- 7 मई
- चौथा चरण- 13 मई
- पांचवा चरण- 20 मई
- छठा चरण- 25 मई
- सातवां चरण- 1 जून
देश में 97 करोड़ वोटर
हमारे देश में 97.8 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं, इसमें 49.7 करोड़ पुरुष और 47.1 करोड़ महिला मतदाता शामिल हैं। साथ ही 1.82 करोड़ नये मतदाता भी हैं। इस साल 82 लाख वयस्क मतदाता मतदान करने जा रहे हैं.। राजीव कुमार ने बताया कि 48 हजार तृतीय पक्ष अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
85 लाख नई महिला मतदाताओं ने पंजीकरण कराया
इस वर्ष महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ी है। 85 लाख नई महिला मतदाताओं का पंजीकरण हुआ है। देश में 82 लाख मतदाता 85 साल से ज्यादा उम्र के है। 18 से 21 साल की उम्र के 21.50 करोड़ मतदाता है और जो लोग एक अप्रैल को 18 वर्ष की आयु पूरी कर लेंगे उन्हें भी वोट देने का अधिकार होगा।
वेबसाइट पर अपराधियों के बारे में जानकारी
मतदान से संबंधित कोई भी जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है। अपराध करने वाले की हर जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। आपराधिक आरोप वाले उम्मीदवारों को इसकी जानकारी अखबार के माध्यम से देनी होगी । उन्होंने यह भी बताया कि अपराधियों की जानकारी चुनाव आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगी।