रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खेले अब तक 250 मैच, अब तक एक ही टीम ने ये अचीव किया, जानें कौन?

Title: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खेले अब तक 250 मैच, अब तक एक ही टीम ने ये अचीव किया, जानें कौन? Sub title: आईपीएल 2024 का 41वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमों के बीच खेला जा रहा है। Intro: आईपीएल 2024 का 41वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमों के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच ये मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में हो रहा है। इस मैच की शुरुआत होते ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने एक खास लिस्ट में अपनी जगह बना लगी है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एक ऐसा कारनामा किया है जो इससे पहले केवल एक ही टीम कर सकी थी। आइए जानते है कौन थी वह टीम? आरसीबी ने खेले 250 मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला जा रहा मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के आईपीएल इतिहास का 250वां मैच है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल के इतिहास में 250 मैच खेलने वाली दूसरी टीम बन गई है। इससे पहले ये कारनामा सिर्फ मुंबई इंडियंस की टीम ने किया था। हालांकि, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अभी तक आईपीएल का एक भी खिताब नहीं जीत सकी है। आरसीबी ने 3 बार फाइनल तक का सफर तय किया है और उसे हर बार हार का सामना करना पड़ा है। आईपीएल के इतिहास में अब तक सिर्फ मुंबई की टीम ने 255 मैच खेलकर यह रिकॉर्ड बनाया था। अब आरसीबी दूसरे नंबर पर है जिसने आईपीएल के इतिहास में 250 मैच खेल कर यह पायदान हासिल किया है। आईपीएल मे आरसीबी का प्रदर्शन हर बार की तरह इस बार भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शुरुआती 8 मैचों में से 7 मैचों में हार का सामना किया है। वह फिलहाल प्वॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे 10वें पायदान पर है। ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला जा रहा मैच के लिए काफी अहम है। आरसीबी इस मैच को हार जाती है तो वह प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो जाएगी।

Attention India
Attention India
2 Min Read

आईपीएल 2024 का 41वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमों के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच ये मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में हो रहा है। इस मैच की शुरुआत होते ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने एक खास लिस्ट में अपनी जगह बना लगी है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एक ऐसा कारनामा किया है जो इससे पहले केवल एक ही टीम कर सकी थी। आइए जानते है कौन थी वह टीम?

आरसीबी ने खेले 250 मैच

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला जा रहा मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के आईपीएल इतिहास का 250वां मैच है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल के इतिहास में 250 मैच खेलने वाली दूसरी टीम बन गई है। इससे पहले ये कारनामा सिर्फ मुंबई इंडियंस की टीम ने किया था। हालांकि, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अभी तक आईपीएल का एक भी खिताब नहीं जीत सकी है। आरसीबी ने 3 बार फाइनल तक का सफर तय किया है और उसे हर बार हार का सामना करना पड़ा है। आईपीएल के इतिहास में अब तक सिर्फ मुंबई की टीम ने 255 मैच खेलकर यह रिकॉर्ड बनाया था। अब आरसीबी दूसरे नंबर पर है जिसने आईपीएल के इतिहास में 250 मैच खेल कर यह पायदान हासिल किया है।

आईपीएल मे आरसीबी का प्रदर्शन

हर बार की तरह इस बार भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शुरुआती 8 मैचों में से 7 मैचों में हार का सामना किया है। वह फिलहाल प्वॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे 10वें पायदान पर है। ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला जा रहा मैच के लिए काफी अहम है। आरसीबी इस मैच को हार जाती है तो वह प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो जाएगी।

Share This Article