इस बार आईपीएल में गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने अपनी शानदार प्रदर्शन से लोगों का दिल जीत लिया है। आज हम बात करेगें राजस्थान रॉयल्स के एक ऐसे गेंदबाज के बारे में जिन्हें पहले कोई भी टीम खरीदने को तैयार नहीं थी
इस बार आईपीएल में गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने अपनी शानदार प्रदर्शन से लोगों का दिल जीत लिया है। आज हम बात करेगें राजस्थान रॉयल्स के एक ऐसे गेंदबाज के बारे में जिन्हें पहले कोई भी टीम खरीदने को तैयार नहीं थी, लेकिन बाद में राजस्थान रॉयल्स ने इन्हे आपनी टीम में जगह दी, और फिर क्या था अपनी दमदार बॉलिंग से इस गेंदबाज ने सबका दिल जीत लिया, यहां तक की विराट और रोहित भी इनके सामने टिक नहीं पा रहे हैं। तो चलिए पूरे विस्तार से आपको इस गेंदबाज के बारे में बताते हैं।
संदीप शर्मा
जी हां हम बात कर रहे हैं संदीप शर्मा के बारे में, संदीप शर्मा के लिए IPL 2024 का ऑक्शन का कुछ खास नहीं रहा था। उन्हें किसी ने नहीं खरीदा, अंत में राजस्थान रॉयल्स ने 50 लाख के बेस प्राइस पर टीम में शामिल किया था। अब उन्होंने अपनी स्विंग गदर मचा रखा है।
संदीप शर्मा इस सीजन 5 मैच में 9 विकेट ले चुके हैं, जिसमें एक फाइफर भी शामिल है। उनका ये रिकॉर्ड IPL के दिग्गज बल्लेबाज के सामने भी बहुत शानदार है। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बल्लेबाज उनके सामने फुस्स हो जाते हैं। उनके बड़े शिकारों की लिस्ट में IPL के सबसे बड़े हिटर क्रिस गेल और सूर्यकुमार यादव का नाम भी शामिल है। दोनों को उन्होंने चार-चार बार अपना शिकार बनाया है।

सूर्यकुमार यादव तो इस लीग में उन्हें अभी तक एक भी छक्का नहीं लगा सके हैं। बता दें कि संदीप शर्मा ने 2013 में पंजाब किंग्स की तरफ से IPL डेब्यू किया था। अबतक वो 121 IPL मैच खेल चुके हैं, जिसमें 133 विकेट चटकाए हैं।
भारतीय टीम में नहीं हुआ सिलेक्शन
आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए जब तक भारतीय टीम की घोषणा नहीं हुई थी, तब तक माना जा रहा था कि संदीप शर्मा को फाइनल 15 में जगह मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मंगलवार 30 अप्रैल को बीसीसीआई ने जिस 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया, उसमें संदीप शर्मा का नाम शामिल नहीं था। इस लिस्ट के बाद संदीप शर्मा काफ़ी निराश हो गए थे, अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए उन्होंने अपनी निराशा व्यक्त की।