26th May 2023, Mumbai: राजस्थान बोर्ड (Rajasthan Board) ने 12वीं क्लास की आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट घोषित कर दिया है. नतीजे चेक करने के लिए छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in की सहायता ले सकते हैं. बोर्ड की ओर से साइंस व कॉमर्स स्ट्रीम के परिणाम पूर्व में ही जारी कर दिए गए थे.
हर साल की तरह इस साल भी राजस्थान बोर्ड की 10वीं व 12वीं क्लास की परीक्षा में लाखों छात्र छात्राएं शामिल हुए थे. बोर्ड की तरफ से रिजल्ट जारी होने के साथ ही 7 लाख 19 हजार 838 छात्र-छात्राओं का इंतज़ार खत्म हो गया है. इस साल राजस्थान बोर्ड ने 12वीं की परीक्षाएं 9 मार्च से 13 अप्रैल 2023 तक आयोजित की थी. इस साल परीक्षा में कुल 92.35% विद्यार्थी पास हुए हैं. परीक्षा में कुल 90.65% छात्र और 94.06 फीसदी छात्राएं सफल हुए हैं.
पिछले वर्षों का पास परसेंट
साल 2022 में आट्र्स में 96.33 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए. साल 2021 में 12वीं आट्र्स का रिजल्ट 99.19 प्रतिशत रहा. वहीं, साल 2020 में 90.17 प्रतिशत रहा था.
कैसे देख सकते हैं परिणाम
- स्टेप 1: छात्र-छात्राएं रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की वेबसाइट rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- स्टेप 2: अब छात्र होम पेज पर राजस्थान बोर्ड 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम पर क्लिक करें
- स्टेप 3: फिर छात्र अपना रोल नंबर डालें
- स्टेप 4: इसके बाद छात्र का राजस्थान बोर्ड परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा
- स्टेप 5: अब छात्र रिजल्ट को डाउनलोड करें
- स्टेप 6: आखिरी में विद्यार्थी परिणाम का प्रिंट आउट निकाल लें