5th June 2023, Mumbai: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. लेकिन रिजल्ट जारी होने के बाद ही राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट क्रैश हो गई. ऐसे में लाखों छात्र निराश हो गए हैं. लेकिन आपको निराश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप ऑफ लाइन अपना 10वीं का रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
कैसे करें ऑफलाइन राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट चेक
राजस्थान बोर्ड की वेबसाइट क्रैश होने पर या आपके इंटरनेट कनेक्शन के खराब होने की स्थिति में आप चाहें तो कक्षा 10वीं का रिजल्ट एसएमएस के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मैसेज एप को खोलना होगा और उसमें RJ10 और आपका रोलनंबर लिखकर 5676750 या 56263 पर भेजना होगा. जैसे ही आप इस नंबर पर मैसेज करेंगे राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2023 मोबाइल स्क्रीन पर आ जाएगा. आप इसके अलावा डिजिलॉकर पर भी अपना 10वीं का रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
कितने छात्र पास हुए?
इस साल यानी 2023 में राजस्थान बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए कुल 21 लाख 12 हजार 206 छात्रों ने पंजीकरण किया था. जिनमें से 10वीं क्लास के लिए 10 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था. बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने मीडिया को बताया कि माध्यमिक और व्यावसायिक शिक्षा में 90.49 फीसदी और प्रवेशिका शिक्षा में 75.05 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं.
ऑनलाइन कैसे करेंगे रिजल्ट चेक?
ऑनलाइन रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की वेबसाइट- rajresults.nic.in पर जाएं. इसके बाद राजस्थान बोर्ड 10वीं एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें. फिर छात्र अपना रोल नंबर यहां रजिस्टर करें. जैसे ही आप ये करेंगे राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. फिर छात्र रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करें. अंत में छात्र रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें.