अल्पसंख्यकों वाले बयान पर पीएम मोदी का जवाब, आख़िर 20 साल सत्ता में रहकर कोंग्रेस ने क्या किया?

लोकसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक इंटरव्यू में कांग्रेस को लेकर बड़ी बात कह दी है।

Attention India
Attention India
2 Min Read

लोकसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक इंटरव्यू में कांग्रेस को लेकर बड़ी बात कह दी है। उनसे अल्‍पसंख्‍यकों को लेकर दिए बयान पर सवाल क‍िया गया, क‍ि कांग्रेस तो कहती है क‍ि उसके घोषणापत्र में अल्‍पसंख्‍यकों को लेकर ऐसी कोई बात नहीं लिखी, फ‍िर आप ये बातें कहां से ले आए? जवाब में पीएम मोदी ने कहा, यह कांग्रेस का चर‍ित्र रहा है। 1990 से लेकर 2009 तक उन्‍होंने क्‍या क‍िया, सबके सामने है। तो आइए जानते है की पीएम मोदी ने कांग्रेस को ले कर और क्या क्या कहा?

अल्पसंख्यकों को लेकर कोंग्रेस को घेरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बार-बार अल्‍पसंख्‍यकों का जिक्र कर कांग्रेस को घेर रहे हैं। चुनावी रैल‍ियों में कह रहे हैं क‍ि कांग्रेस सत्‍ता में आएगी तो वह अन्‍य लोगों की संपत्‍त‍ि छीनकर एक वर्ग विशेष में बांट देगी। इसी को लेकर उनसे सवाल किया गया। पीएम मोदी से पूछा गया क‍ि कांग्रेस कहती है क‍ि उन्‍होंने अल्‍पसंख्‍यकों के बारे में विशेष तौर पर कोई बात नहीं कही है, घोषणापत्र में सिर्फ इतना लिखा गया है क‍ि वे अल्‍पसंख्‍यक वर्ग के छात्रों को प्रोत्‍साह‍ित करेंगे और उनकी मदद करेंगे। वे यह सुनिश्च‍ित करेंगे क‍ि अल्‍पसंख्‍यकों को अवसरों का उचित ह‍िस्‍सा मिले, फिर इसमें क्या समस्या है?

प्रधान मंत्री ने दिया जवाब

जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मुझे कोई घोषणापत्र पढ़ने की जरूरत नहीं है, जब आप 1990 का हिसाब देखेंगे तो उसके बाद मुझसे क्या कहेंगे? अब मुझे इसका विश्लेषण करने की जरूरत नहीं है। अगर आप 1990 से लेकर 2009 में मनमोहन सिंह द्वारा दिए बयान तक की सभी बातों पर नजर डालें तो इससे आप वास्तव में क्या निष्कर्ष निकालेंगे? मैं कोई अलग निष्कर्ष नहीं निकाल रहा हूं  कोई भी यही निष्कर्ष निकालेगा कि अगर वे सत्‍ता में आते हैं तो यही करेंगे। यही उनका इरादा है।

Share This Article