22nd April 2023, Mumbai: आईपीएल 2023 का 27वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच मोहाली के पीसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों टीमों का छठा मुकाबला है। इससे पहले आरसीबी ने पांच में से सिर्फ दो मुकाबले जीते हैं। वहीं पंजाब की टीम तीन मुकाबले जीतकर आई है। इस मैच में अपनी लय वापस पाने के लिए बैंगलोर के लिए हर हाल में जीतना जरूरी है। आज के मैच में भी पंजाब किंग्स की कप्तानी सैम करन कर रहे हैं तो आरसीबी की कमान फिर से विराट कोहली के हाथों में है नियमित कप्तान डु प्लेसिस इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलेंगे।
विराट कोहली अभी तक इस सीजन में तीन फिफ्टी लगा दी हैं। आरसीबी के नियमित कप्तान फाफ डु प्लेसिस भी सीजन के टॉप स्कोरर हैं। पंजाब की बात करें तो कप्तान शिखर धवन के ना होने से टीम की बल्लेबाजी फिर से कमजोर नजर आ सकती है। लेकिन इस सीजन में पहली बार लियाम लिविंगस्टोन एक्शन में नजर आने वाले हैं। सिकंदर रजा को एक बार फिर से बाहर होना पड़ा है।
कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड?
आरसीबी का रिकॉर्ड पंजाब के खिलाफ कुछ खास अच्छा नहीं रहा है। ओवरऑल दोनों टीमों के बीच कुल 30 मुकाबले हुए हैं जिसमें से 17 पंजाब की टीम जीती है तो 13 बार बैंगलोर को जीत मिली है। इसके अलावा साल 2020 के बाद पिछले 6 मुकाबलों की बात करें तो पांच बार पंजाब ने आरसीबी को धूल चटाई है। इस सीजन में भी अभी तक का प्रदर्शन देखें तो पंजाब की टीम आरसीबी से ज्यादा मजबूत नजर आ रही है। उस लिहाज से पंजाब किंग्स का इस मैच में आरसीबी के ऊपर पलड़ा भारी है। इसका एक कारण पंजाब का होम ग्राउंड में खेलना भी हो सकता है।
दोनों टीमों की Playing 11
पंजाब किंग्स: अथर्व तायडे, मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, हरप्रीत सिंह भाटिया, सैम करन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, नाथन एलिस, अर्शदीप सिंह।
आरसीबी: विराट कोहली (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस (इम्पैक्ट प्लेयर), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, सुयश प्रभुडेसाई, वानिंदु हसारंगा, वायन पार्नेल, मोहम्मद सिराज।