नए साल पर पेटीएम के अधिकारियों को लगा बड़ा झटका….

हजार से ज्यादा लोगों को निकाला, आइये जानते हैं पीछे का कारण

Attention India
Attention India
2 Min Read

बीते कुछ समय में फाइंटेक्  कंपनियों ने बड़े स्तर पर कर्मचारियों की छटनी की थी।  इसमें कई सारी बड़ी कंपनियां मौजूद थी जैसे अमेजॉन ,फेसबुक, फ्लिपकार्ट ,माइक्रोसॉफ्ट और गूगल ।अब इसमें विजय शेखर शर्मा की कंपनी ‘पेटीएम’ का भी नया नाम जुड़ गया है, जो कि भारत की पहली फिटेक कंपनी थी। पेटीएम ने नया साल शुरू होने से महज 6 दिन पहले ही  कर्मचारियों को झटका दे दिया। आपको बता दे की कंपनी ने हजार से ज्यादा लोगों को निकाल दिया है इस फैसले से लगभग 10 फ़ीसदी वर्कफोर्स प्रभावित हुई है जहां सारी छोटी बड़ी कंपनियां नए साल पर अपने कर्मचारियों को बोनस या तोहफ़ा देता है,वहीं पेटीएम ने कर्मचारियों को निकालकर उन्हें बड़ा सदमा दिया है । बिजनेस टुडे  के रिपोर्ट के मुताबिक  पेटीएम में कॉस्ट कटिंग और बिजनेस  को व्यवस्थित करने की प्रक्रिया के तहत यह किया है।

कंपनी की प्रवक्ता ने बताया कि पेटीएम आने वाले सालों में कर्मचारियों की लागत को 10 से 15 फीसदी घटाना चाहती है इसलिए यह फैसला लिया गया है।  उन्होंने बताया कि जिस पोस्ट की छटनी हुई है उसके काम अब आई द्वारा किया जाएगा उन्होंने आने वाले साल के लिए अच्छी खबर भी दी है कहा  Paytm Payment Business में आने वाले साल में कर्मचारियों की संख्या में 15,000 का इजाफा किया जा सकता है।  जिससे कई लोगों को रोजगार मिलेगा।  कंपनी की इस चटनी के कारण और भी कंपनियों के अधिकारियों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि क्या उनकी भी नौकरी एआई की वजह से खतरे में है? कंपनी की ओर से यह संकेत दिए गए हैं कि अभी और भी ऐसे फैसले लिए जा सकते हैं।इस छंटनी को साल 2023 की सबसे बड़ी छंटनियों में से एक माना जा रहा है, जो किसी फ‍िनटेक कंपनी में देखी गई है। कंपनी की ओर से ऑफ‍िशियली अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है, पर रिपोर्ट में सबसे ज्‍यादा छंटनी लोन बिजनेस यूनिट से होने की बात कही गई है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *