डॉलर और भारतीय मुद्रा के साथ पाकिस्तान मुद्रा मूल्य तुलना

Admin
Admin
2 Min Read

2nd April, 2023 Mumbai: पाकिस्तान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. पड़ोसी देश आर्थिक कंगाली से जूझ रहा है. बुनियादी जरूरतों के लिए लोग तरस रहे हैं. राशन के लिए भगदड़ जैसी खबरें आ रहीं है, इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि पाकिस्तान किस संकट के दौर से गुजर रहा है. 

बताते चलें कि पाकिस्तान में महंगाई ने पिछले पांच दशक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. साल दर साल के आधार पर मार्च में महंगाई दर 35.37 फीसदी पर पहुंच गई है. पाकिस्तान की करेंसी भी भारी-भरकम गिरावट में है. एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपया टूटकर 283.750 रुपये तक पहुंच चुका है. वहीं एक डॉलर की कीमत भारत में 82.185 रुपये हैं. गौरतलब है कि डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपया लगातार गिर रहा है. अब पाकिस्तानी रुपये ने डॉलर के मुकाबले नया रिकॉर्ड बनाया है.

पाकिस्तानी करेंसी की तुलना भारत के साथ करें तो दोनों में जमीन आसमान का फर्क है. भारत का एक रुपया पाकिस्तान के 3.45 रुपये के बराबर है. उदाहरण के तौर पर अगर कोई पाकिस्तानी को 1 डॉलर का एक्सचेंज करवाना हो तो उसे 283.750 रुपये देने पड़ेंगे. वही किसी भारतीय को 1 डॉलर का एक्सचेंज करने के लिए मात्र 82.185 रुपये देने होंगे.

भारत के तुलना में पाकिस्तान की स्थिति 

वैसे तो पाकिस्तान हर क्षेत्र में भारत से तुलना करता रहता है, भले ही वह किसी मामले में भारत के सामने न टिक पाए. आर्थिक हालात की बात करें तो भारत और पाकिस्तान की कोई तुलना ही नहीं हो सकती. एक तरफ जहां पाकिस्तान मौजूदा समय में दाने दाने का मोहताज है. पाकिस्तान इकोनॉमी के मामले में 42वें स्थान पर है. वहीं भारत दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी इकोनॉमी है. भारत की जीडीपी 3.46 ट्रिलियन डॉलर है और पाकिस्तान का मात्र 376 बिलियन डॉलर है. इस वक्त भारत के पास विदेशी मुद्रा भंडार 572 बिलियन डॉलर है, वहीं पाकिस्तान के पास मात्र 7.8 बिलियन डॉलर है.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *