एक हार से ऑस्ट्रेलिया में हाहाकार! समंदर पार से आ रहा है नया धुरंधर

Admin
Admin
3 Min Read

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने नागपुर की टर्निंग पिच पर दो स्पिनर्स को प्लेइंग इलेवन में जगह दी। अनुभवी स्पिनर नाथन लायन के साथ टॉड मर्फी को डेब्यू करने का मौका मिला पर इन दो जांबाजों के दम पर भारत के खिलाफ कंगारुओं की बात नहीं बनी। भारतीय टीम के फिरकी के तीन उस्तादों ने दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम को करारी शिकस्त दे दी। जीत के रथ पर सवार होकर भारत दौरे पर आई कंगारू टीम के लिए यह हार किसी बुरे सपने से कम नहीं है। इस हार ने उसे झकझोड़ दिया है और अब टीम मैनेजमेंट कोर्स करेक्शन में लग गई है। इसी कड़ी में, एक नया अनकैप्ड प्लेयर ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़ने वाला है। कंगारू खेमे से मिल रहे संकेत के मुताबिक यह खास खिलाड़ी सीरीज के अगले मैच में पलेइंग इलेवन का हिस्सा भी बन सकता है।    

हार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने खास खिलाड़ी को भेजा बुलावा

ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट ने पहले मैच में मिली हार के बाद जिस खिलाड़ी को आनन-फानन में भारत आने वाली फ्लाइट की टिकट दिलाई, उनका नाम है मैथ्यू कुहनमैन। 26 साल के कुहनमैन बाएं हाथ के स्लो लेफ्टआर्म बॉलर हैं। उनके पास ऑस्ट्रेलिया के लिए 4 वनडे मै च खेलने का अनुभव है, लेकिन उन्हें अपने टेस्ट डेब्यू का अभी इंतजार है।

स्वेपसन की जगह लेंगे कुहनमैन

आस्ट्रेलियाई कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड के मुताबिक, अगर टीम 17 फरवरी से दिल्ली में होने वाले सीरीज के दूसरे टेस्ट में तीन स्पिनरों के साथ खेलने का फैसला करती है, तो कुहनमैन को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। बता दें कि कुहनमैन कंगारू स्क्वॉड में शामिल लेग स्पिनर मिचेल स्वेपसन की जगह आस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है। स्वेपसन शुरुआती योजना के मुताबिक अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौटेंगे लेकिन तीसरे टेस्ट से पहले भारत वापस आएंगे।

सेलेक्शन से हैरान हुए कुहनमैन

ऑस्ट्रेलिया टीम के हेड कोच ने रविवार को कहा, ‘‘कुहनमैन के पास अगले टेस्ट में खेलने का अच्छा मौका है। अगर हम तीन स्पिनरों के साथ खेलते हैं तो हमें बैक-अप स्पिनर की जरूरत होगी।” कुहनमैन ने अपने डोमेस्टिक करियर में अब तक 13 फर्स्ट क्लास मैच, 28 लीस्ट मैच और 36 टी20 मुकाबले खेले हैं। यही वजह है कि टीम में शामिल किए जाने की खबर से वह हैरान रह गए।

कुहनमैन ने विक्टोरिया के खिलाफ क्वींसलैंड के शेफील्ड शील्ड मैच के बाद कहा, ‘‘कल सुबह फोन आया जब मैं वार्म-अप के लिये जा रहा था। मैं बहुत हैरान रह गया। मैं भाग्यशाली था कि मेरा पासपोर्ट मेरे बैग में था। मैंने पहला टेस्ट देखा, इस तरह की सीरीज को देखना काफी अच्छा लगता है। टॉड मर्फी बेहतरीन रहे और यह भी देखा कि रवींद्र जडेजा ने कैसे गेंदबाजी की। इसलिये वहां जाने के लिये काफी उत्साहित हूं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *