वृषभ राशि में बुध गोचर जानिए तुला राशियों पर बुध गोचर का प्रभाव राशिफल

Admin
Admin
2 Min Read

7th June 2023, Mumbai: बुध ग्रह 7 जून 2023 को शाम 07:59 पर बुध ग्रह वृषभ राशि में गोचर करेंगे और 24 जून 2023 दोपहर 12:44 बजे तक यह इसी राशि में रहेंगे. इसके बाद बुध मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. वृषभ राशि में बुध 15 जून तक सूर्य के साथ युत्ति में होगे और बुधादित्य योग का निर्माण करेंगे. बुध का ये  गोचर तुला राशि के जातकों पर क्या असर डालेगा आइये जानते हैं.

तुला राशि (Libra)-

    • बुध 9वें व 12वें हाउस के स्वामी होकर 8वें हाउस में विराजमान है.
    • स्टुडेंट्स की ग्रहण करने की क्षमता बाधित रहेगी. अपनी पढ़ाई करने की क्षमता को बरकरार रखें. पढ़ाई मन लगाकर करें, बातों का प्रभाव अपनी पढ़ाई पर ना पड़ने दें.
    • आपकी बातों का गलत अर्थ निकाला जा सकता है, सावधानी के साथ अपने विचार रखें. अपनी वाणी पर संयम रखें, सोच समझ कर अपनी बातों को लोगों के सामने प्रस्तुत करें, वरना आपकी बात का गलत मतलब निकाला जा सकता है.
    • लाइफ पार्टनर के स्वास्थ्य को लेकर आप परेशान रहेंगे. उनकी सेहत का ख्याल रखें. उनके खान-पान का ध्यान रखें, बाहर का खाना ना खाएं.
    • ससुराल पक्ष के लोगों से मदद मिलने के शुभ योग बन रहे हैं. बुआ या मौसी से भी आपको जरुरी सहायता मिल सकती है.
    • राजनीति या ऐसे किसी फिल्ड में हैं जिसमें लोगों को संबोधित करना पड़ता है तो यह समय आपको शुभ फल देगा. आप एक अच्छे लीडर हैं और आपकी योजनाएं आपके लिए काम करेंगी.
    • बिजनेस में योजनाओं पर रुक-रुक कर कार्य पूरा होगा. आपको अपने बिजनेस पर ज्यादा ध्यान देने की जरुरत है. नए लोगों से संपर्क बनाएं रखें.

उपाय- बुधवार के दिन सुबह गणेश जी को दुर्वा की 11 या 21 गांठ चढ़ाएं व “ऊँ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः” मंत्र का जाप करने से बुध से सम्बधित समस्याए दुर होगी. पीपल को जल दें और उसके नीचे दिया जलाएं.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *