बॉलीवुड एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत को सोशल मीडिया पर ट्रॉल किया जा रहा है। कंगना रनौत अक्सर अपने बयानों के कारण सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रहती है। ऐसा बताया जा रहा है कि कंगना रनौत ने हाल ही में एक न्यूज़ प्रोग्राम में सुभाष चंद्र बोस को देश का पहला प्रधानमंत्री बता दिया था इसके बाद से ही विपक्ष के नेताओं और यूजर्स ने उन्हें ट्रॉल करना शुरू कर दिया है इस पर कंगना रनौत ने सफाई दी है इतना ही नहीं लोगों ने उनके सामान्य ज्ञान पर भी उंगली उठानी शुरू कर दी है। और उन्हें यह सलाह दी कि वह अपना सामान्य ज्ञान को बढ़ाएं।
कंगना ने दिया ट्रोलर्स को जवाब
सुभाष चंद्र बोस को भारत का पहला प्रधानमंत्री बताने की बात को लेकर कंगना ने सोशल मीडिया एक पर सफाई देते हुए लिखा, वे सभी ज्ञानी लोग जो मुझे भारत के प्रधानमंत्री के ऊपर ज्ञान दे रहे हैं और मुझे शिक्षा प्राप्त करने के लिए कह रहे हैं वह सभी लोग यह स्क्रीनशॉट पढ़ें। अपनी सफाई मे आगे लिखा कि उन्होंने इमरजेंसी नामक एक फिल्म लिखी है, अभिनय और निर्देशित भी किया है यह फिल्म मुख्य रूप से नेहरू परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है। इसलिए वह इस विषय पर मुझे ज्ञान न दे।
इसके अलावा पोस्ट में कंगना रनौत ने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है और साथ ही लिखा है कि 21 अक्टूबर 1943 को सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिंद फौज की स्थापना की थी। वे इस फौजी के सर्वोच्च सेनापति थे और उन्होंने स्वतंत्र भारत की अस्थाई सरकार बनाई थी। इस अस्थाई सरकार को 11 देश का समर्थन भी प्राप्त था जिसमें जर्मनी ,चीन ,इटली, जापान, फिलीपींस, आयरलैंड जैसे देशों ने भी मान्यता दी थी। जापान ने अंडमान निकोबार द्वीप समूह इस अस्थाई सरकार को दिए थे ‘रानी झांसी रेजिमेंट’ की पहली कैप्टन डॉक्टर लक्ष्मी स्वामीनाथन बनी थी और कैप्टन लक्ष्मी सहगल आजाद हिंद सरकार में महिला मामलों की मंत्री थी।
कंगना रनौत बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस में से एक है वह हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है और वह इस बार भाजपा प्रत्याशी के रूप में हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा चुनाव के लिए खड़ी हुई है। ऐसे में वह हमेशा ही विपक्ष और ट्रोलर्स के निशाने पर है।