झारखंड सरकारी नौकरी JSSC झारखंड नगरपालिका सेवा परीक्षा पंजीकरण Jssc.nic.in से शुरू होता है

जेएसएससी में निकले 900 से ज्यादा पद पर आवेदन शुरू हो गए हैं. अप्लाई करने की लास्ट डेट क्या है और सेलेक्शन कैसे होगा? यहां जानें जरूरी डिटेल

Admin
Admin
3 Min Read
Highlights
  • कैंडिडेट्स के पास 19 जुलाई तक का समय है
  • आयु सीमा 21 से 35 साल के कैंडिडेट्स आवेदन के पात्र हैं
  • परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 100 रुपये शुल्क देना होगा

23rd June 2023, Mumbai: झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने कुछ समय पहले अलग-अलग पद पर बंपर भर्ती का विज्ञापन प्रकाशित किया था. इन भर्तियों के संबंध में ताजा जानकारी ये है कि इनके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. जेएसएसी ने कल यानी 20 जून से एप्लीकेशन लिंक खोल दिया है. वे कैंडिडेट्स जो इन वैकेंसी के लिए अप्लाई करना चाहते हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. ये पद झारखंड म्यूनिसिपल सर्विस कमीशन कांपटीटिव एग्जाम के माध्यम से भरे जाएंगे. इसी के लिए आवेदन शुरू हुए हैं.

ये है लास्ट डेट

आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास 19 जुलाई तक का समय है. यानी फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 19 जुलाई 2023 है. इनके लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए कैंडिडेट्स को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – jssc.nic.in.

वैकेंसी डिटेल

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 901 पद पर भर्ती होगी, जिनका डिटेल इस प्रकार है.

गार्डन इंस्पेक्टर – 12 पद

वेटनेरी ऑफिसर – 10 पद

सेनिटरी एंड फूड इंस्पेक्टर – 24 पद

सेनिटरी सुपरवाइजर – 645 पद

रेवेन्यू इंस्पेक्टर – 164 पद

लीगल असिस्टेंट – 46 पद

कौन कर सकता है अप्लाई

इन वैकेंसी के लिए आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता पद के मुताबिक है. बेहतर होगा हर पद के बारे में डिटेल में और अलग-अलग जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें. जहां तक आयु सीमा की बात है तो 21 से 35 साल के कैंडिडेट्स आवेदन के पात्र हैं. आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिलेगी. डिटेल जानने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. यहां दिए नोटिस से जानकारी पा सकते हैं. मोटे तौर पर संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन किए उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं.

कितना है शुल्क

इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 100 रुपये शुल्क देना होगा. सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा के बाद होगा. सबसे पहले लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसके बाद डीवी राउंड होगा और जब सारी स्टेज पास हो जाएंगी उसके बाद ही चयन होगा. नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें. 

यह भी पढ़ें: JSSC के 2 हजार पद के लिए शुरू हुए रजिस्ट्रेशन 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *