भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल हो रहा है। इस मैच के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। मोहम्मद शमी ने 4 विकेट, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट चटकाए। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच से जुड़े सभी अपडेट्स और स्कोरकॉर्ड आप नीचें स्क्रॉल करके देख सकते हैं।
Live updates :IND vs AUS 2nd Test Day 2 Live Update
Refresh
- Feb 18, 2023
9:42 AM (IST)
मैदान पर उतरे भारतीय ओपनर्स
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। टीम इंडिया ने 27 रन बिना किसी नुकसान के बना लिए हैं। रोहित शर्मा 17 रन और केएल राहुल 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
- Feb 18, 2023
- Feb 18, 2023
9:14 AM (IST)
बिखरी ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी
दूसरे टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआत बेहतरीन तरीके से की थी, लेकिन वह लय को बरकरार नहीं रख पाए। मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन की गेंदों के आगे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बेवस नजर आए। ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए सबसे ज्यादा रन उस्मान ख्वाजा ने 81 रन बनाए। वहीं, पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 72 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 263 रन बनाए।
- Feb 18, 2023
9:10 AM (IST)
पहले दिन गेंदबाजों ने दिखाया कमाल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया। टीम इंडिया की तरफ से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए। वहीं, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट चटकाए।
- Feb 18, 2023
9:07 AM (IST)
दिल्ली टेस्ट से बाहर हुए डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट मैच में तगड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर बाहर हो गए हैं। टेस्ट मैच के पहले दिन वॉर्नर को मोहम्मद सिराज की गेंद लग गई थी।