12th June 2023, Mumbai: कुछ अलग हटकर करियर बनाना चाहते हैं तो ऑटोमोटिव डिजाइनर या कार डिजाइनर के तौर पर काम कर सकते हैं. इस काम के लिए कैंडिडेट के पास क्रिएटिविटी, टेक्निकल स्किल्स, मार्केट की जानकारी आदि होनी चाहिए ताकि वो नये और यूनिक तरह की ऑटोमोबाइल डिजाइन कर सके. ये क्या काम करते हैं, कैसे काम करते हैं इनके लिए आगे चलकर किस तरह के अवसर सामने आते हैं? जानते हैं ऐसे ही बहुत से सवालों के जवाब.
क्या होता है इनका काम
एक ट्रांसपोर्टेशन या कार डिजाइनर का काम होता है कि ये इस तरह के ऑटोमोबाइल डिजाइन करते हैं जो इंजीनियरिंग, मार्केट ट्रेंड और काम करने के लिहाज से एकदम परफेक्ट होते हैं. ये स्केच, डिजिटल रेंडरिंग और थ्री डी मॉडल बनाते हैं और इसके लिए इंजीनियर से लेकर टेक्निकल स्टाफ तक के साथ मिलकर काम करते हैं. उनका काम ऐसे वेहिकल डिजाइन करना होता है जो सेफ हों, अट्रैक्टिव हों, कंज्यूमर की जरूरतें पूरी करें और जिनका डिजाइन नया और प्रभावशाली हो.
करनी होगी ये पढ़ाई
अगर आपको ऑटोमोबाइल डिजाइन में रुचि है तो ही इसे पैशन बनाएं और इस फील्ड में पढ़ाई करें. कॉर मॉडल, उनके फीचर वगैरह पढ़ें और अपनी डिजाइन और ड्रॉइंग निखारें. इसके लिए पढ़ाई की बात करें तो इंडिस्ट्रियल डिजाइन, ट्रांसपोर्टेशन डिजाइन, ऑटोमोटिव या ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में बैचलर्स की डिग्री लेने के बाद शुरुआत की जा सकती है. इन प्रोग्राम्स में डिजाइन प्रिंसिपल, मैटीरियल, मैन्युफैक्चरिंग के तरीके, डिजिटल डिजाइन टूल वगैरह की जानकारी दी जाती है.
ऐसी होती है कमाई
इस फील्ड में बढ़िया कमाई करने के लिए एक्सपीरियंस गेन करना बहुत जरूरी है. आप करियर की शुरुआत करने से पहले संबंधित कंपनियों में इंटर्नशिप कर लें और काम से संबंधित पूरी जानकारी हासिल करने के बाद ही कहीं जॉब के लिए अप्लाई कर दें. इस फील्ड में अच्छी कमाई है. एक्सपीरियंस, एजुकेशन और इनोवेशन के साथ इस क्षेत्र में साल के 5 से 6 लाख शुरुआत में और बाद में इससे भी ज्यादा कमाए जा सकते हैं.