विदेश में पढ़ाई से लेकर रिसर्च करने तक ये स्कॉलरशिप कर सकती हैं आपकी मदद, यहां देखें लिस्ट

पढ़ाई के लिए फंडिंग कम पड़ रही है तो इन स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं. किसके लिए योग्यता क्या है और कब तक अप्लाई किया जा सकता है. जानिए डिटेल.

Admin
Admin
3 Min Read
Highlights
  • संस्कृति – प्रभा दत्त फैलोशिप 2023 – ये स्कॉलपशिप ट्रेनिंग और शॉर्ट टर्म कोर्सेस के लिए है.
  • कोल इंडिया लिमिटेड स्कॉलरशिप- अप्लाई करने की लास्ट डेट 15 फरवरी 2024 है.
  • एशियन डेवलेपमेंट बैंक – जापान स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2023 – ये स्कॉलपशिप मास्टर्स प्रोग्राम के लिए है.

6th July 2023, Mumbai: विदेश में पढ़ाई करने जाना चाहते हैं या रिसर्च करना चाहते हैं या हायर एजुकेशन के लिए फंडिंग की जरूरत है, इन सभी जरूरतों के लिए देश में मिलने वाली स्कॉलरशिप का फायदा उठाया जा सकता है. अपनी योग्यता के मुताबिक देखें कि आप किस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन के योग्य हैं और किसके तहत अधिकतम फायदा मिल सकता है. यहां कुछ स्कॉलरशिप की लिस्ट देखी जा सकती है.

ये रही स्कॉलरशिप की लिस्ट

रमन-चार्पैक स्कॉलरशिप – इस स्कॉलरशिप के तहत पीएचडी कोर्स किया जा सकता है. ये फुल फंडिग देती है और यूनिवर्सिटी द्वारा ऑफर किए जाने वाले सभी प्रोग्राम के लिए उपलब्ध है. इसके लिए इंडिया और फ्रांस के स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते हैं. इसके तहत मंथली स्टाइपेन, लोकल ट्रैवल और दूसरे बेनिफिट्स मिलते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 26 जुलाई 2023 है.

एशियन डेवलेपमेंट बैंक – जापान स्कॉलरशिप प्रोग्राम  2023 – ये स्कॉलपशिप मास्टर्स प्रोग्राम के लिए है. इसके तहत साइंस एंड इंजीनियरिंग, लॉ एंड पब्लिक पॉलिसीज, इकोनॉमिक्स, बिजनेस एंड मैनजमेंट स्टडीज वगैरह के छात्र आवेदन कर सकते हैं. डेडलाइन बदलती रहती है इसलिए वेबसाइट पर जाकर इस बारे में पता कर सकते हैं. इसमें फुल फंडिंग मिलती है, स्टाइपेन मिलती है और दूसरे बेनिफिट्स भी मिलते हैं. ये सभी डेवलेपिंग कंट्री के मेम्बर्स के लिए है और मुख्य तौर पर एब्रॉड एजुकेशन के लिए है.

संस्कृति – प्रभा दत्त फैलोशिप 2023 – ये स्कॉलपशिप ट्रेनिंग और शॉर्ट टर्म कोर्सेस के लिए है. ये इंडियन नेशनल्स के लिए है और इसके तहत जर्नलिज्म की पढ़ाई की जा सकती है. इसमें पार्शियल फंडिंग मिलती है और एक लाख रुपये के अलावा ट्रैवल एक्सपेंस भी कवर होता है. ये भारत के संस्थानों में पढ़ाई के लिए है. ये साल भर आवेदन के लिए खुली है.

कोल इंडिया लिमिटेड स्कॉलरशिप – ये स्कॉलपशिप इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए है और बैचलर्स प्रोग्राम के लिए है. इसमें फुल फंडिंग मिलती है और ये केवल इंडियन नेशनल्स के लिए खुली है. ये केवल इंडिया की सेलेक्टेड यूनिवर्सिटीज में पढ़ाई के लिए दी जाती है. इसमें ट्यूशन फीस, हॉस्टल फीस आदि शामिल है. इसके लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 15 फरवरी 2024 है.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *