फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने भारत की तारीफ करते हुए कहा कि भारत ने जी20 की अध्यक्षता में बेहतरीन काम किया।

Admin
Admin
2 Min Read
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने भारत की तारीफ करते हुए कहा कि भारत ने जी20 की अध्यक्षता में बेहतरीन काम किया।

10th September 2023, Mumbai: राजधानी दिल्ली में 9 सितंबर से G 20 समिट की शुरुआत हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने सभी वैश्विक नेताओं का स्वागत किया और आज 10 सितंबर को समापन दिवस पर सभी मेहमानों के साथ राजघाट जाकर गांधी जी को नमन किया ।पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि ‘भारत दुनिया से वैश्विक विश्वास की कमी को विश्वास और निर्भरता में बदलने का आह्वान करता है। यह हम सभी के लिए एक साथ आगे बढ़ने का समय है।’

यह सम्मलेन का समापन हो चुका है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने इस मौके पर पीएम मोदी का धन्यवाद किया। उन्होंने जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर कहा, “हम वैश्विक शासन-विधि में गहन सुधार का समर्थन करते हैं। सुरक्षा परिषद के साथ-साथ विश्व बैंक और IMF को भी जनसांख्यिकी और अर्थव्यवस्था के संदर्भ में आज की वास्तविकता को प्रतिबिंबित करना होगा…।”

आपको बताते चले कि इस सम्मेलन में चीन को भी शामिल होना था मगर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग नही आए। पूरी दिल्ली को सजा दिया गया था और लोगों के आने जाने पर रोक लगा दी गई थी। शहर में कर्फ्यू जैसे हालात नजर आ रहे थे। इस सम्मेलन में वैश्विक नीतियों को लेकर चर्चा हुई। पर्यावरण,जलवायु परिवर्तन जैसे विषयों के गंभीरता से उठाया गया।

By Vivek Ranjan

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *