10th July 2023, Mumbai: आजकल के समय को टेक्नोलॉजी का समय कहना गलत नहीं होगा. हर छोटा बड़ा काम तकनीकी से जुड़ा है. इस तकनीकी के जहां बहुत से फायदे हैं वहीं जब इसका इस्तेमाल गलत हाथों में होने लगता है तो ये बड़े लेवल पर नुकसान भी पहुंचा सकता है. बड़ी-बड़ी कंपनियों का डेटा सुरक्षित रखना, नेटवर्किंग को सेंध लगने से बचाना जैसे बहुत से काम होते हैं जो एथिकल हैकर करते हैं. जैसा कि नाम से ही साफ है कि ये है तो हैकिंग का काम लेकिन सही उद्देश्य से किया जाता है तो एथिकल हैकिंग बन जाता है.
अच्छी है ग्रोथ
हाल ही में हुए एक सर्वे में पता चलता है कि क्लाउड कम्प्यूटिंग की फील्ड में सर्टिफाइड एथिकल हैकर की डिमांड तेजी से बढ़ने वाली है. इससे एक बात तो पक्की है कि इस फील्ड में करियर बनाना आपके लिए कहीं से भी घाटे का सौदा नहीं साबित होगा.
कौन सा कोर्स कर सकते हैं
इस फील्ड में आने के लिए कैंडिडेट्स साइबर सिक्योरिटी, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी या कंप्यूटर साइंस जैसे विषयों में बैचलर्स प्रोग्राम कर सकते हैं. इन कोर्सेस के अंतर्गत उन्हें बहुत सी चीजें सिखायी जाती हैं जैसे अलग-अलग सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी, पेंटरेशन तकनीक, एथिकल हैकिंग वगैरह. ये वे तकनीक सीखते हैं जिसके माध्यम से अलग-अलग टूल्स और टेक्नोलॉजीस का इस्तेमाल करके कंप्यूटर सिस्टम की समस्याओं को हल किया जाता है साथ ही सॉफ्टवेयर की समस्याओं को दूर किया जाता है.
कहां मिलता है काम
कंपनियों को साइबर अटैक से बचाना और उनका डाटा सेफ रखना इनका मुख्य काम होता है. ये कंपनी के ऑनलाइन बिजनेस का पूरा ध्यान रखते हैं और बहुत सी आईटी फर्म्स इन्हें नौकर पर रखती हैं. एचसीएल, विप्रो, इंफोसिस, आईबीएम, टीसीएस, टेक महिंद्रा, रिलायंस और एयरटेल जैसी कंपनियों में काम किया जा सकता है.
कितनी होती है सैलरी
इस एरिया में एवरेज सैलरी शुरुआत में साल के तीन से साढ़े चार लाख तक है. बाद में अनुभव बढ़ने के साथ-साथ ये साल के दस से बारह लाख तक आराम से पहुंच जाती है. आप डाटा सिक्योरिटी स्पेशलिस्ट, एप्लीकेशंस सिक्योरिटी एग्जीक्यूटिव, सिक्योरिटी ऑडिटर, सिक्योरिटी सर्टिफाइड प्रोग्रामर और वेब सिक्योरिटी मैनेजर जैसे बहुत से पद पर काम कर सकते हैं.
यहां से करें कोर्स
इस फील्ड में आने के लिए बैचरल इन साइबर सिक्योरिटी, डिप्लोमा इन साइबर सिक्योरिटी नेटवर्क जैसे बहुत से कोर्स किए जा सकते हैं. एक्सट्रीम हैकिंग इंस्टीट्यूट, पुणे, इंडियन साइबर सिक्योरिटी सॉल्यूशंस वेस्ट बंगाल, इंफीसेक चेन्नई, इंडियन स्कूल ऑफ एथिकल हैकिंग कोलकाता, इंस्पायर साइबर सिक्योरिटी गुजरात, डीआईटी यूनिवर्सिटी, एनआईएमएस यूनिवर्सिटी, इंटरनेशनल कॉलेज फॉर सिक्योरिटी स्टडीज, आदि जगहों से कोर्स किया जा सकता है. इस फील्ड में 12वीं पास कैंडिडेट्स एंटर कर सकते हैं.