सोमवार को हुए आईपीएल के मैच में दिनेश कार्तिक छाए हुए थे। उनकी दमदार पारी ने लोगों का मन मोह लिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs सनराइज हैदराबाद मैच में चोंको की आंधी आई, रनों की बारिश हुई और रिकॉर्ड्स का अंबार लग गया। यह क्रिकेट मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा था, जहां आरसीबी वर्सेस एसआरएच में दिनेश कार्तिक के बल्ले से आईपीएल का ऐसा छक्का मारा गया की गेंद स्टेडियम से भी बाहर निकल गई।
दिनेश कार्तिक के छक्के नहीं जीता पाए टीम को
आईपीएल 2024 का तीसरा मुकाबला सोमवार को खेला गया जो की काफी रोमांचक रहा। हाई स्कोरिंग मैच में हैदराबाद में 25 रन से जीत हासिल की। वही सनराइज हैदराबाद की यह चौथी जीत है जबकि आरसीबी को छठी हार मिली। आरसीबी ने लगातार पांचवा मुकाबला करवाया है ट्रेवल्स हेड की तूफानी सेंचुरी के दम पर सनराइज हैदराबाद में 287 का स्कोर खड़ा किया था यह आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। दिनेश कार्तिक आरसीबी के खिलाड़ी हैं उनके चौके और छक्के के बावजूद उनकी टीम यह मुकाबला हार गई।
कैसे हारी RCB
विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने तीन नटराजन की गेंद को स्टेडियम के बाहर दे मारा। हालांकि दिनेश कार्तिक के बल्लेबाजी का तरीका काफी यूनिक है उनका कॉन्फिडेंस भी काफी अच्छा था। जब उन्होंने तीन नटराजन के बाल पर छक्के मारे तो लोग झूम उठे और पूरे स्टेडियम में तालिया की गूंज होने लगी। आरसीबी को जीत के लिए 5 ओवर में 100 रन बने थे ऐसे में दिनेश कार्तिक के पास हीटिंग करने के अलावा कोई और विकल्प भी नहीं था। तीन अटराजन की पहली गेंद को कार्तिक ने क्रीज में दीप जाकर मिड विकेट के ऊपर से खेल। अफसोस इस बात का है कि दिनेश कार्तिक के इतनी अच्छी पारी खेलने के बाद भी टीम को नहीं जीता पाए।