नई दिल्ली: आईपीएल 2024 में केकेआर के मेंटोर रहे गौतम गंभीर अब भारतीय टीम के हेड कोच बन गए हैं, जिसके चलते भारतीय क्रिकेट टीम के कोचिंग स्टाफ में बड़े बदलाव हुए हैं। अब आईपीएल में भी बदलाव की बारी है। खबरों के मुताबिक, पूर्व भारतीय कोच राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स के कोच बनने जा रहे हैं, जबकि राजस्थान रॉयल्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट केकेआर में शामिल हो सकते हैं। श्रीलंका के इस दिग्गज कोलकाता नाइटराइडर्स के मेंटोर बन सकते हैं, एक साल पहले जिस भूमिका में गंभीर थे।
संगकारा का राजस्थान रॉयल्स से कॉन्ट्रैक्ट समाप्त; केकेआर में शामिल होने की चर्चा
अंग्रेजी अखबार द टेलीग्राफ के अनुसार, राजस्थान रॉयल्स और कुमार संगकारा ने अपने कॉन्ट्रैक्ट को समाप्त करने का निर्णय लिया है। संगकारा 2021 से इस टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट के पद पर थे। इन वर्षों में राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के फाइनल तक तो पहुंचा, लेकिन खिताब नहीं जीत पाया। अब श्रीलंकाई दिग्गज दूसरी टीम से जुड़ सकते हैं, और इस रेस में कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) सबसे आगे है।
गौतम गंभीर के भारतीय टीम के हेड कोच बनने के बाद केकेआर में बदलाव
गौतम गंभीर के टीम इंडिया के हेड कोच बनने के बाद, केकेआर के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर और फील्डिंग कोच रेयान टेन डोशेट भी रोहित शर्मा की टीम से जुड़ चुके हैं। इसके परिणामस्वरूप, केकेआर में तीन महत्वपूर्ण पद खाली हो गए हैं। हालांकि, हेड कोच चंद्रकांत पंडित अपनी भूमिका में बने हुए हैं। अटकलें लगाई जा रही हैं कि गौतम गंभीर की जिम्मेदारी कुमार संगकारा को सौपी जा सकती है।
कुमार संगकारा पहले सनराइजर्स हैदराबाद के कोचिंग स्टाफ में रह चुके हैं। कोच बनने से पहले वे इस फ्रेंचाइजी के लिए खिलाड़ी भी रहे हैं। इसके अलावा, संगकारा पंजाब किंग्स (पूर्व में किंग्स इलेवन पंजाब) का हिस्सा भी रह चुके हैं