4th July, Mumbai: चंडीगढ़ पुलिस विभाग ने कॉन्सटेबल (एग्जीक्यूटिव) के पद पर निकली बंपर वैकेंसी से संबंधित जरूरी सूचना जारी की है. इस सूचना के मुताबिक चंडीगढ़ पुलिस कॉन्सटेबल पद के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 23 जुलाई 2023 के दिन किया जाएगा. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने आवेदन किया है वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस बाबात रिलीज नोटिस चेक कर सकते हैं. नोटिस चेक करने के लिए इस वेबसाइट पर जा सकते हैं – chandigarhpolice.gov.in. नोटिस देखने के लिए नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.
क्या लिखा है नोटिस में
इस बबात जारी नोटिस में जानकारी दी गई है कि वे सभी कैंडिडेट्स जिन्होंने कॉन्सटेबल (एग्जीक्यूटिव) पद के लिए आवेदन किया है, वे जान लें कि इन पद के लिए ओएमआर बेस्ड एग्जामिनेशन का आयोजन 23 जुलाई 2023, दिन रविवार को किया जाएगा. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 700 पद पर भर्ती होगी. कुछ ही समय में इसके एडमिट कार्ड भी रिलीज होंगे. इस बारे में ताजा अपडेट पाने के लिए ऊपर बतायी गई वेबसाइट समय-समय पर विजिट करते रहें.
रिलीज होने के बाद ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- रिलीज होने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी chandigarhpolice.gov.in पर.
- यहां होमपेज पर Recruitment Tab दी होगी. इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज फिर खुल जाएगा. इस पेज पर एडमिट कार्ड लिंक तलाशें.
- मिलने पर उस पर लॉगिन डिटेल्स डालें और सबमिट कर दें.
- इतना करते ही आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
- इस संबंध में किसी भी प्रकार की ताजा जानकारी पाने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. किसी और माध्यम से मिली सूचना पर यकीन न करें.