17th May 2023, Mumbai: सरकारी नौकरी करना चाह रहे हैं तो इन भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने होटल सुपरिटेंडेंट के पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इनके लिए एप्लीकेशन लिंक अभी एक्टिव नहीं हुआ है. लिंक कुछ दिनों में एक्टिव हो जाएगा और इन वैकेंसी के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 8 जून 2023 है. वे कैंडिडेट्स जो इन पद पर आवेदन करने की इच्छा और योग्यता रखते हों, वे बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर सकते हैं. इन वैकेंसी की खास बात ये है कि इनके लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास कैंडिडेट्स जिनके पास कंप्यूटर की भी जानकारी हो, वे अप्लाई कर सकते हैं.
इस वेबसाइट से भरें फॉर्म
छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन के इन पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए कैंडिडेट्स को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – psc.cg.gov.in. ये भी जान लें कि एप्लीकेशन लिंक आज से 5 दिन बाद यानी 20 मई 2023 के दिन एक्टिव होगा.
भरे जाएंगे इतने पद
सीजीपीएससी की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से होटल सुपरिटेंडेंट के कुल 500 पद भरे जाएंगे. ये पद ग्रेड डी के हैं और इनके बारे में डिटेल पता करने के लिए आपको सीजीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
कौन कर सकता है अप्लाई
इन पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा पास की हो. साथ ही उसका कंप्यूटर एप्लीकेशन का कोर्स किया होना भी जरूरी है. इन वैकेंसी के लिए आयु सीमा 21 से 35 साल तय की गई है. आरक्षित श्रेणी को ऊपरी आयु सीमा में सरकारी नियमों के मुताबिक छूट मिलेगी.
सेलेक्शन कैसे होगा
सीजीपीएससी के होटल सुपरिटेंडेंट के पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. इसे पास करने वाल कैंडिडेट्स को इंटरव्यू राउंड के लिए जाना होगा. दोनों परीक्षा पास करने वालों का चयन ही अंतिम होगा.
जहां तक आवेदन शुल्क की बात है तो इन वैकेंसी के लिए शुल्क 500 रुपये तय किया गया है. वहीं छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों को शुल्क के रूप में कुछ नहीं देना है. नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.