जैसा कि आप जानते हैं इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 का मौसम चल रहा है। और अब तक इसके कई मैच हो चुके हैं इसका 29 वां मैच मुंबई इंडियंस (एमआइ) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके )के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया । परंतु इस सीजन मुंबई इंडियंस कुछ खास नहीं कर पा रही है वह रविवार को हुए सीएसके के साथ मैच में 20 रनों से हार गई थी मैच के बाद वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने मुंबई इंडियंस को सलाह दी की मुंबई इंडियंस में बॉलिंग सिर्फ जसप्रीत बुमराह पर ही निर्भर करता है उन्हें कोई सपोर्ट करने वाला नहीं है। बात करें बुमराह की परफॉर्मेंस की तो उन्होंने 6 मैचो में 10 विकेट झटकाए हैं। सीएसके के खिलाफ उन्होंने चार ओवर में 27 रन दिए थे।
ब्रायन लारा ने दिया यह सुझाव
ब्रायन लारा ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा की लोग मुंबई इंडियंस को जीतने के काबिल समझते हैं क्योंकि उनकी बैटिंग अच्छी है लेकिन जैसे ही बात बोलिंग की आती है तो वह सीमित हो जाती है जसप्रीत बुमराह तक। पूरी बोलिंग ही उन पर निर्भर करती है। उन्होंने आगे कहा कि एमआइ ने एसआरएच के खिलाफ 246 रन बनाएं, आरसीबी के खिलाफ 196 रन बनाएं जो की एक अच्छा रन होता है लेकिन बात उनकी बॉलिंग पर ही आकर अटक गई जहां पर सीएसके ने बड़े आसानी से मुंबई इंडियंस को हरा दिया।
पूर्व क्रिकेटर ब्रायन लारा ने बातचीत में आगे कहा कि मुंबई इंडियंस को अपने स्पिनरों पर भी भरोसा रखना पड़ेगा। जिनसे उन्होंने मैच में सिर्फ चार ओवर ही डलवाए।
जब शिवम दुबे मैदान पर आए तो उन्होंने स्पिनरों पर भरोसा नहीं किया। तो उन्हें इन सब एरिया पर भी ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा कि अगर मुंबई इंडियंस सीएसके जैसे टीम को चुनौती देना चाहती है तो उन्हें बैटिंग के साथ-साथ बोलिंग भी अच्छी करनी होगी।
तलाशने होंगे अच्छे गेंदबाज
ब्रायन लारा ने कहा कि अभी मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है सीएसके के साथ आखिरी चार-पांच गेंद में तीन छक्के लगे ऐसे में मुंबई इंडियंस को ऐसे गेंदबाज तलाश में होंगे जो मैच विनर हो। बता दे की एमएस धोनी ने हार्दिक के खिलाफ छक्कों की हैट्रिक लगाई थी। आखरी के 20 ओवर हार्दिक के लिए काफी महंगे पड़े थे जिसमें 26 रन सीएसके ने बना दिए थे। इन्हीं रनों ने मुंबई इंडियंस को हार दिलवाई।