14th July 2023, Mumbai: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने कुछ समय पहले स्कूल टीचर के बंपर पद पर भर्ती निकाली थी. इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और अब अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ गई है. इसलिए अगर किसी वजह से अब तक फॉर्म न भर पाए हों तो अब भर दें. बीपीएससी की इन वैकेंसी के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट कल यानी 15 जुलाई 2023 दिन शनिवार है. चूंकि लास्ट डेट एक बार आगे बढ़ायी जा चुकी है इसलिए संभावना कम है कि फिर से ऐसा हो. मौके का फायदा उठाएं और अप्लाई कर दें.
भरे जाएंगे इतने पद
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से स्कूल टीचर के कुल 1,70,461 पद भरे जाएंगे. ये पद गवर्नमेंट ऑफ बिहार के एजुकेशन डिपार्टमेंट के अंतर्गत निकले हैं. इनके तहत क्लास 1 से 5, 9 और 10 एवं 11 और 12 के लिए टीचर्स का सेलेक्शन किया जाएगा.
वैकेंसी डिटेल
बीपीएससी में निकले स्कूल टीचर पद का डिटेल इस प्रकार है.
प्राइमरी स्कूल (क्लास 1 से 5) – 79,943 पद
सेकेंडरी स्कूल (क्लास 9 से 10) – 32,916 पद
हायर सेकेंडरी स्कूल (क्लास 11 से 12) – 57,602 पद
इस वेबसाइट से करना है अप्लाई
बीपीएससी के इन पद के बारे में अगर डिटेल में जानकारी पानी है तो इस वेबसाइट पर जाना होगा – bpsc.bihar.gov.in. आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को इस वेबसाइट पर क्लिक करना होगा – online.bpsc.bihar.gov.in.
कौन कर सकता है आवेदन
आवेदन करने के लिए योग्यता पद के मुताबिक है. मोटी तौर पर कैंडिडेट के पास कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स के साथ बैचलर डिग्री होनी चाहिए. बीएड या समकक्ष डिग्री भी जरूरी है. पीजीटी, टीजीटी पद के संबंधित विषय में लिए बैचलर या मास्टर की डिग्री होनी चाहिए. इन पद पर आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स (पुरुष) की एज 37 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. महिला और आरक्षित श्रेणी के लिए आयु सीमा 40 साल तय की गई है. वहीं कुछ श्रेणी के कैंडिडेट्स के लिए आयु सीमा 42 साल तय की गई है.
सेलेक्शन ऐसे होगा
बिहार टीचर के इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. परीक्षा का आयोजन 19, 20, 26 और 27 अगस्त 2023 के दिन किया जाएगा. डिटेल और अपडेट जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें.
कितना देना होगा शुल्क
इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 750 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, महिला कैंडिडेट्स और फिजकली चैलेंज्ड कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 200 रुपये देने होंगे.