9th June 2023, Mumbai: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (twitter) ने एक और नए फीचर का ऐलान किया है. इस फीचर की सबसे खास बात है कि यूजर अब ट्वीट करने के बाद भी उस ट्वीट को एडिट कर सकते हैं. इसकी शुरुआत आज यानी 7 जून से हो चुकी है. कंपनी ने बताया कि आज यानी बुधवार, 7 जून से ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स के पास पहले से पोस्ट किए गए ट्वीट्स को एडिट करने के लिए एक घंटे का समय होगा.
वैसे तो ट्विटर ने इस फीचर को अक्टूबर 2022 में ही लॉन्च कर दिया था. फीचर के लॉन्च के समय से यह सुविधा केवल 30 मिनट तक सीमित थी. ट्विटर यूजर्स सालों से इस फीचर की मांग कर रहे थे. जिसके बाद इस फीचर का नया एडिशन लॉन्च किया गया.
Twitter Blue अकाउंट के फॉलोअर्स की संख्या 5,71,000 हो चुकी है. ट्विटर में एडिट बटन की मांग लंबे समय से हो रही थी जिसे एलन मस्क ने मालिक बनने के बाद पूरा किया. पिछले एलन मस्क ने करीब 3,63,110 करोड़ में ट्विटर को खरीदने के बाद ही कहा था कि जल्द ही ट्वीट एडिट की सुविधा दी जाएगी.
ब्लू टिक के लिए देना होता है कितना चार्ज
भारत में ट्विटर यूजर्स को ‘ब्लू टिक’ पाने के लिए मोबाइल फोन के मंथली प्लान के तहत हर महीने 900 रुपये चार्ज है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने वेब के लिए ट्विटर ब्लू का दाम 650 रुपये और मोबाइल ऐप यूजर्स के लिए 900 रुपये रखा है. ट्विटर ने कहा कि वेरिफाइड फोन नंबर के साथ ब्लू के ग्राहकों को ब्लू टिक दिया जाएगा. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने वेब यूजर्स के लिए सालाना प्लान पेश किया है. इसके लिए उपभोक्ताओं को 6,800 रुपये देने होंगे.