बिग बॉस ओटीटी 2: पूजा भट्ट ने कॉफी विवाद पर पलक पुरसवानी की आलोचना की.

Admin
Admin
3 Min Read

Palak Pursawani On BB Ott 2: बिग बॉस के घर में पलक पुरसवानी जब आई थीं तो उनके पास कुछ भी नहीं था (करंसी), लेकिन अब बिग बॉस ने उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी दी. शो में अभी आकांक्षा जेल में हैं. पलक और आकांक्षा दोनों घर के अंदर अच्छी दोस्त बनीं. अब बिग बॉस ने पलक को को 30 हजार करेंसी दी. जिसके बाद उन्होंने कहा कि वो पलक पर फैसला छोड़ते हैं कि वो घर में इन पैसों से राशन लाएंगी या फिर जेल के अंदर बैठीं आकांक्षा पुरी को बाहर निकालेंगी?

क्या होगा पलक का फैसला?
बिग बॉस का ये टास्क सबको परेशान कर देने वाला था. घर के बाकी सदस्य अब शो में एक तरफ पलक को कन्वेंस करते दिखे कि वो इस करेंसी से घर का सामना लें तो वहीं पलक का दिल कहता दिखा कि उन्हें आकांक्षा को जेल से बाहर निकाल देना चाहिए, क्योंकि वो भी इतनी गर्मी में जेल के अंदर नहीं रह सकतीं.

फलक नाज गिनवाएंगी राशन की कमी

अब इस दौरान फलक पलक को राशन की आइटम गिनाती दिखीं कि घर में क्या है क्या नहींं है. आलू, टमाटर और प्याज को लेकर वे कहती नजर आईं कि घर में सब खत्म हो गया है. ऐसे में कैसे चलेगा. वहीं पूजा भट्ट भी इस बात को सुनकर रिएक्ट करती दिखीं कि पलक दिमाग से नहीं दिल से काम ले रही हैं.

इस दौरान घर के अंदर पलक ने सबके प्रेशर में आकर अकांक्षा को ना चुनकर 30 हजार का राशन लेने की घोषणा की. वही जेल में बैठी आकांक्षा ने पलक के इस डिसीजन को सराहा, हालांकि आलिया इस दौरान कहती दिखीं कि घर में काफी खाना बचा था, हम यहां सरवाइव करने आए हैं तो आकांक्षा को बाहर निकाला जा सकता था. लेकिन आकांक्षा ने इस बीच कहा कि नहीं पलक ने बढ़िया डिसीजन लिया.

ये भी पढ़ें : TKSS: ‘द कपिल शर्मा शो’ के इस सीजन का लास्ट एपिसोड हुआ शूट, सेट पर मस्ती भरे अंदाज में दिखे सुमोना से लेकर कृष्णा अभिषेक

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *