भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया को ड्रग मामले में स्पेशल एनडीपीएस एक्ट कोर्ट से राहत मिली।

Admin
Admin
2 Min Read

8th May 2023, Mumbai: भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के लिए एक बड़ी राहत की  खबर सामने आई है. नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने दोनों सेलेब्स की जमानत रद्द करने की याचिका डाली थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है. ऐसे में भारती सिंह और हर्ष दोनों के लिए ये अच्छी खबर है. पीटीआई के मुताबिक-वीवी पाटिल, इस केस के स्पेशल जज ने एनसीबी की इस इस याचिका को खारिज कर दिया था. मंगलवार को इसके डिटेल ऑर्डर सामने आए.  बता दें, वी वी पाटिल नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत मामलों के विशेष न्यायाधीश हैं.

 कोर्ट ने क्या कहा

भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया को 15000 के बॉन्ड पर बेल मिली थी. पिछले साल एनसीबी ने फिर से एक चार्जशीट फाइल की थी. ऐसे में पिछले हफ्ते कोर्ट ने इस मामले में कहा कि कपल के खिलाफ ऐसी कोई शिकायत सामने नहीं आई कि उन्होंने या तो जमानत की शर्तों का उल्लंघन किया न ही उन्होंने कानून के काम में कोई हस्तक्षेप किया. ऐसे में उनकी जमानत रद्द नहीं की जा सकती.

क्या था मामला

बता दें, साल 2020 में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के घर से गांजा बरामद किया गया था.ऐसे में नवंबर महीने में दोनों को एनसीबी ने अरेस्ट कर लिया था. आरोप था कि कपल के घ र से 86.5 ग्राम गांजा मिला था. ड्रग्स की छानबीन के दौरान ग्लैमर इंडस्ट्री से तमाम नामों पर शिकंजा कसा गया था. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से एनसीबी एक्टिव हुई थी. सुशांत  केस में ड्रग्स का एंगल भी सामने आया था, जिसके बाद एनसीबी ने इस मामले में कमान संभाली थी. ऐसे में इसकी चपेट में रिया चक्रवर्ती से लेकर बाद में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान तक आए थे.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *