ब्यूटी इन्फ्लुएंसर Malvika Sitlani ने बताया अपनी बेटी का यूनिक नाम, चेहरे का भी किया खुलासा

Admin
Admin
2 Min Read

5th June 2023, Mumbai:

मालविका सितलानी (Malvika Sitlani)  एक फेमस ब्यूटी इन्फ्लुएंसर हैं. जिनको सोशल मीडिया पर लाखों लोग फॉलो करते हैं. मालविका ने बीती 10 मई को प्यारी सी बेटी को जन्म दिया था. जिसका फेस रिवील करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है. बता दें कि तस्वीर के साथ मालविका ने बेबी के नाम का भी खुलासा किया है. जिसके बाद फैंस उनकी पोस्ट पर ढेर सारा प्यार बरसा रहे हैं और बेबी के नाम भी काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

मालविका ने किया बेबी का फेस रिवील

मालविका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटी का फेस रिवील करते हुए उसकी एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है. इस फोटो में मालविका की बेबी गर्ल अपने छोटे से बेड पर सोती हुई दिखाई दे रही हैं. मालविका ने बेबी को व्हाइट कलर की आउटफिट के साथ मैचिंग जुराबे, ग्लव्ज और सिर पर एक व्हाइट बैंड भी लगाया हुआ है. इस आउटफिट में उनकी बेटी एकदम नन्ही परी लग रही है.   

मालविका ने नन्ही परी को दिया ये नाम

मालविका ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में बेबी के नाम का खुलासा किया है. उन्होंने लिखा –  ”अबीगैल, वो दुनिया में आई..अपनी आंखें खोली और रोना शुरू कर दिया. फिर उसे मेरे सीने पर रखा गया.. तब मैंने उसे देखा और बोला ‘अबीगैल’…” हालांकि मालविका ने 10 मई को ही अपने फैंस को ये जानकारी दे दी थी कि वो एक प्यारी परी की मां बन चुकी हैं. लेकिन उसका फेस अब रिवील किया है.  

बता दें कि मालविका ने ION Energy के सह-संस्थापक अखिल आर्यन से शादी की है. दोनों ने शादी से पहले 10 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था. लेकिन अब कपल अलग हो गया है. जब मालविका प्रेग्नेंट थीं तब उन्होंने अखिल से अलग होनी की घोषणा की थी.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *