2nd April, 2023 Mumbai: ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने कुछ समय पहले अपरेंटिस के बंपर पद पर भर्ती निकाली थी. इन पर आवेदन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और अब अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ गई है. इसलिए वे कैंडिडेट्स जो इन पद पर आवेदन करने की इच्छा और योग्यता रखते हों वे और इंतजार न करें और फटाफट अप्लाई कर दें. सेंट्रल बैंक में निकली इन वैकेंसी के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट कल यानी 3 अप्रैल 2023, दिन सोमवार है.
ग्रेजुएट्स कर सकते हैं आवेदन
अपरेंटिस पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हो. जहां तक एज लिमिट की बात है तो इनके लिए 20 से 28 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. अर्हता से संबंधित और डिटेल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. सेलेक्ट होने पर इनकी नियुक्ति देशभर में कहीं भी हो सकती है.
केवल ऑनलाइन करें अप्लाई
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अपरेंटिस पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए कैंडिडेट्स को सेंट्रल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – centralbankofindia.co.in. किसी और माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं होगा.
एप्लीकेशन फीस इतनी है
आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 800 रुपये देने होंगे. पीडब्ल्यूबीडी कैंडिडेट्स को 400 रुपये शुल्क देना होगा. एससी, एसटी और महिला कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 600 रुपये है.
सेलेक्शन कैसे होगा
इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से होगा. लिखित परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप होगी. सैलरी की बात करें तो रूरल और सेमी-अर्बन ब्रांच के लिए सैलरी 10,000 रुपये है. अर्बन ब्रांच के लिए सैलरी 15,000 रुपये है. इसी प्रकार मेट्रो ब्रांच के लिए सैलरी 20,000 रुपये प्रति महीना है.