जिम से वापस आते वक्त Armaan Malik के संग हुआ बड़ा हादसा, एड्रेस पूछने के बहाने चैन छिन फरार हुए लड़के

Admin
Admin
3 Min Read

23rd May 2023, Mumbai: यूट्यूबर अरमान मलिक (Armaan Malik) आए दिन किसी ना किसी वजह से आए दिन सुर्खियों में छाए रहते हैं, फिर चाहे वो उनकी पर्सनल लाइफ हो या प्रोफेशनल लाइफ हो. पिछले कुछ दिनों से अरमान मलिक के घर में जितनी खुशियां आई हैं, उन्हें उतनी ही मुश्किलों का भी सामना करना पड़ रहा है. पहले तो उनकी वाइफ और बच्चों की लगातार तबीयत खराब रही और अब यूट्यूबर पर एक और मुसीबत आ पड़ी है.

अरमान मलिक संग हुई चैन स्नेचिंग

दरअसल हाल ही में अरमान मलिक की चेन स्नेचिंग हुई है. अरमान मलिक ने इसकी जानकारी अपने लेटेस्ट व्लॉग में दी है. अरमान मलिक ने बताया,’पता पूछने के बहाने लड़कों ने गाड़ी का मिरर ओपन करवाया. अरमान से लड़कों ने पूछा कि भईया यहां कोई मॉल वगैरा है. अरमान ने उन्हें बताया कि हैं पास में ही है, एक ने यूट्यूबर को बातों में लगाया और एक ने चैन स्नेचिंग कर ली’.

अरमान मलिक का हुआ मोटा नुकसान

अरमान ने बताया कि वो ऑफिस गोइंग लड़के लग रहे थे और दोनों ने चश्मा लगा रखा था . उन्होंने ये भी कहा कि बहुत मोटा नुकसान हो गया. अरमान के साथ इस दौरान उनके स्टॉफ मेंबर थे. बता दें अरमान मलिक ने काफी मोटी चैन पहन रखी थी, स्नेचिंग की वजह से उनके गर्दन छील गई.

चैन स्नेचर की बाइक पर नहीं था नंबर

अरमान ने बताया कि गाड़ी पर नंबर भी नहीं था, जिससे पता लगाया जा सके. उनके स्टॉफ मेंबर ने बताया कि वो लड़के काफी वक्त से गाड़ी के पास में चल रहे थे, तभी से उन पर शक हो रहा था. लेकिन फिर लगा जैसे कोई फैन होगा और सेल्फी लेने आया होगा.

अरमान ने कहा-अब नहीं मिलेगी चैन

अरमान ने घर आकर पायल (Payal Malik) और कृतिका (Kritika Malik) से बताया कि जिम से निकलकर आते वक्त चैन स्नेचिंग हो गई.पायल ने कहा कि अरमान के गर्दन पर निशान देखकर लग रहा है कि चैन नहीं टूटी उसका कुंदा टूटा है. अरमान मलिक ने बताया कि कई लोगों से पता किया है लेकिन कुछ भी नहीं होने वाला, नहीं मिलेगी चैन.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *