6th May 2023, Mumbai: ऐपल ने लम्बे इंतजार के बाद नए मैकबुक एयर से पर्दा हटा दिया. यह मैकबुक 15 इंच का है. इसकी बैटरी लाइफ 18 घंटे तक की होगी. इसके परफॉर्मेंस के मामले में कई सुधार किये गए हैं. कंपनी दावा कर रही है कि इसकी डिस्प्ले 25 प्रतिशत ज्यादा ब्राइट है और बैटरी लाइफ 50 प्रतिशत ज्यादा है. साथ ही यह 40 फीसदी पतला भी है.
नए मैकबुक की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 1,299 डॉलर (यानी करीब 1.07 लाख रुपये भारतीय रुपये) से शुरू होंगी. नया मैकबुक 3 वैरिएंट में आने वाला है.
मैकबुक एयर फीचर्स-
11.5mm पतला होगा.
3.3 पाउंड्स वजन होगा.
15.3 इंच की डिस्प्ले होगी.
500 निट्स की ब्राइटनेस मिलेगी.
1080P कैमरा होगा.
शानदार साउंड क्वालिटी के लिए 6 स्पीकर्स.
एम2 प्रोसेसर मौजूद है.