जज और वकील के अलावा लॉ में करियर से मिल सकते हैं ढेरों अवसर

Career After 12th in Law: यदि आप लॉ के फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं तो आप 12 वीं के बाद 5 वर्षीय बीएएलएलबी कर लॉ में करियर बना सकते हैं.

Admin
Admin
3 Min Read
Highlights
  • हर स्ट्रीम के छात्र कर सकते हैं लॉ की पढ़ाई
  • पूरा करें वकालत का ख्वाब
  • बन सकते हैं लेक्चरर

17th July 2023, Mumbai:समय के साथ नए-नए कानून और नियम अस्तित्व में आ रहे हैं. ऐसे में कानून के जानकारों की मांग बढ़ती जा रही है. आम लोगों में अपने अधिकारों के प्रति बढ़ी संवेदनशीलता ने इस करियर को नए पंख लगा दिए हैं.

तार्किक क्षमता है जरूरी

अगर आपमें बेहतर संवाद क्षमता, तार्किक विश्लेषण और समस्या समाधान खोजने के गुण हैं तो आप लॉ के क्षेत्र में करियर बना सकते हैं. अक्सर लोग लॉ में पढ़ाई के बाद वकालत और ज्युडिशियरी तक करियर की संभावनाओं को सीमित कर देते हैं, असल में लॉ में पढ़ाई कर अन्य क्षेत्रों में भी बेहतर करियर बनाया जा सकता है.

हर स्ट्रीम के छात्र कर सकते हैं लॉ की पढ़ाई

ग्रेजुएशन के बाद तीन वर्षीय एलएलबी के अलावा 12 वीं के बाद किसी भी स्ट्रीम के छात्र पांच वर्षीय एलएलबी कर लॉ में करियर बना सकते हैं. बीए एलएलबी, बीएससी एलएलबी, बीकॉम एलएलबी, बीसीए एलएलबी और बीबीए एलएलबी जैसे कोर्स किए जा सकते हैं. .

पूरा करें वकालत का ख्वाब

एलएलबी कर अमूमन लोग लॉयर का करियर चुनते हैं. कोर्ट में प्रेक्टिस से पहले आपको आल इंडिया बार एग्जाम देना होता है. इसके बाद ही आपका रजिस्ट्रेशन बार काउन्सिल में होता है.

बन सकते हैं लेक्चरर

यदि आप लॉ टीचिंग के फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं तो एलएलबी के बाद एलएलएम करना होगा. इससे आप किसी लॉ कॉलेज में बतौर लेक्चरर अपना करियर बना सकते हैं.

साइबर लॉयर 

ऑनलाइन फ्रॉड, मोबाइल क्लोनिंग, सोशल मीडिया एकाउंट हैकिंग जैसे कई साइबर क्राइम्स में तेजी से इजाफा हुआ है. ऐसे मामलों में पैरवी करने वाले साइबर लॉयर्स की मांग बढ़ रही है.

पेटेंट एंड कॉपीराइट लॉयर

कई बार आपकी बौद्धिक संपदा पर कुछ लोग अपना ठप्पा लगा देते हैं, ऐसे में कॉपीराइट और पेटेंट की जानकारी रखने वाले लॉयर की जरूरत होती है. बीते कुछ सालों में इस क्षेत्र में काफी संभावनाएं बढ़ी हैं.

कॉरपोरेट लॉयर

आजकल कॉरपोरेट लॉ में भी अच्छा करियर है. कंपनियां ऐसे प्रोफेशनल्स को रखती हैं, जो उन्हें कंपनी के कानूनी हितों और अधिकारों की जानकारी दे सके.

TAGGED: , , ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *