आप के नवनिर्वाचित सांसद सुशील कुमार रिंकू ने केजरीवाल से की मुलाकात

Admin
Admin
4 Min Read

15th May 2023, Mumbai: जालंधर संसदीय सीट पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद आम आदमी पार्टी के नवनिर्वाचित सांसद सुशील कुमार रिंकू पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ रविवार सुबह दिल्ली पंहुचे। यहां उन्होने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की और पंजाब की जनता का सेवा करने का आशीर्वाद लिया।

अरविंद केजरीवाल ने सांसद रिंकू को जनता के विकास के मुद्दों को संसद में मजबूती के साथ उठाने के निर्देश दिए। बैठक के बाद नवनिर्वाचित सांसद ने कहा कि जालंधर में कई फ्लाईओवर और सड़क प्रोजेट रुके हुए हैं। आदमपुर एयरपोर्ट बंद पड़ा है और इंडस्ट्री के भी कई मुद्दे हैं। मैं सभी मुद्दों को संसद में मजबूती के साथ उठाऊंगा। इस दौरान राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और अशोक मित्तल भी मौजूद रहे।

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू ने जालंधर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बड़ी जीत दर्ज की है। शनिवार को आए चुनाव परिणाम में आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को उसी के गढ़ में शिकस्त दी है।

रिंकू ने कहा कि मेरे लिए पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जी का आशीर्वाद ही काफी है। जालंधर के लोगों ने भारी जन समर्थन देकर हमें जिताया है। इसके लिए मैं अरविंद केजरीवाल जी का धन्यवाद करने और उनका आशीर्वाद लेने आया हूं। उन्होंने कहा कि हम अपना रोडमैप सिर्फ 11 महीने के शेष कार्यकाल को लेकर नहीं चल रहे हैं, बल्कि उसके बाद के अगले 5 साल का रोड मैप भी लेकर चल रहे हैं।

आम आदमी पार्टी के लिए जालंधर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव कई मायनों में अहम है। आम आदमी पार्टी ने पंजाब में पिछले साल 92 सीट जीतकर सरकार बनाई थी। तब आम आदमी पार्टी की जबरदस्त लहर थी। जालंधर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत 9 विधानसभाएं आती हैं। उस जबरदस्त लहर में भी आप ने 9 में से केवल 4 विधानसभा सीट ही जीत पाई थी और 5 सीटें कांग्रेस के पास चली गईं थीं।

वहीं, एक साल बाद जालंधर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में शनिवार को जब परिणाम आया तो वो चौका देने वाला था। आप ने विधानसभा में से 7 में आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज हैं। केवल जालंधर सेंट्रल और नॉर्थ की सीटों पर आप थोड़ा पीछे रह गई है।

आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

TAGGED: , ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *