2nd June 2023, Mumbai: व्हाट्सएप आए दिन अपने यूजर्स के लिए नए नए बदलाव कर रहा है हाल ही में व्हाट्सएप ने यूजर्स के लिए नया फीचर लॉन्च किया है जिसके ज़रिए अब यूजर्स वॉइस स्टेटस का लाभ उठा सकते हैं नई क्षमता वर्तमान में Google Play Store पर उपलब्ध एंड्रॉइड और आईओएस 2.23.2.8 के लिए नवीनतम व्हाट्सएप बीटा अपडेट के साथ उपलब्ध है।
व्हाट्सएप यूजर्स पहले फोटो और वीडियो के रुप में अपनी बातें सांझा कर पाते थे अब यूजर्स को वॉइस नोट स्टेटस की सेवा दी जा रही है, यूजर अपने चैट बॉक्स या स्टेट्स अपडेट पर जाकर अपना वॉइस स्टेटस लगा सकते हैं, और चैट बॉक्स से शेयर कर सकते हैं, इससे काफी लोगो की मुश्किलें हल हो सकती हैं, यूजर्स को पहले पर्सनल चैट बॉक्स पर जाकर वॉइस नोट भेंजना होता था, अब स्टेटस अपडेट के द्वारा भी अपनी महत्वपूर्ण बातें शेयर कर सकते हैं।
WABetaInfo के मुताबिक प्राइवसी में कोई कमी नही है वॉइस अपडेट end to end encrypted ही रहेगा साथ ही साथ यूजर्स को अपने मुताबिक लोगो को चुनने का अवसर भी मिलेगा जिस प्रकार फोटो या विडियो स्टेटस अपडेट करने पर आपको अपने व्यूवर्स चुनने का अधिकार होता है ठीक उसी प्रकार वॉइस स्टेटस में भी होगा
Aarti By vaibhavi