25th April 2023,Mumbai: यूपी बोर्ड की ओर से मंगलवार को 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. जिसे परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं आधिकारिक साइट पर जाकर चेक कर पाएंगे. इसके अलावा विद्यार्थी बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट ABP Live पर भी चेक कर सकेंगे. बोर्ड की ओर से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा के नतीजे दोपहर 1:30 बजे कर दिए जाएंगे.
इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षा में 58 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे, परीक्षा खत्म होने बाद से ही उन्हें नतीजों का बेसब्री से इंतजार था. सचिव शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) प्रयागराज, उत्तर प्रदेश सरकार दिब्यकांत शुक्ल ने ट्वीट पर नतीजे 25 अप्रैल 2023 को दोपहर 1.30 बजे जारी किए जाने की जानकारी दी है.
यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 8752 केंद्र बनाए गए थे. बोर्ड ने 12वीं क्लास की परीक्षा का आयोजन 16 फरवरी से लेकर 04 मार्च तक कराया था. जबकि 10वीं क्लास की परीक्षा 16 फरवरी से लेकर 03 मार्च तक आयोजित हुई थी. 12वीं की परीक्षा के लिए 27.5 लाख छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किया था. जबकि 10वीं की परीक्षा के लिए 31.2 लाख छात्र-छात्राओं ने अपना पंजीकरण कराया था.
यहां देख पाएंगे रिजल्ट
- up10.abplive
- up12.abplive
कैसे देख सकते हैं रिजल्ट
- स्टेप 1: नतीजे चेक करने के लिए पहले छात्र सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद वह यूपी बोर्ड 12वीं-10वीं एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: अब छात्र अपना रोल नंबर यहां दर्ज करें.
- स्टेप 4: इसके बाद छात्र- छात्राओं का यूपी बोर्ड 12वीं-10वीं रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
- स्टेप 5: फिर छात्र रिजल्ट को डाउनलोड कर लें.
- स्टेप 6: डाउनलोड करें के बाद विद्यार्थी नतीजों का प्रिंट आउट निकाल लें.