90 के दशक की सबसे लोकप्रिय सीरीज में से एक थी रामायण जिसमें प्रभु श्री राम के मुख्य भूमिका में थे अरुण गोविल। एक्टिंग से ज्यादा प्रभु श्री राम के अवतार ने इन्हें पूरे भारत में प्रसिद्ध कर दिया इन्होंने तो अपनी एक इंटरव्यू में भी कहा था कि वह जब भी कहीं जाते हैं लोग इन्हें प्रभु श्री राम समझकर उनके पैर छूने लगते हैं। आपको बता दें रामायण के प्रभु श्री राम अब एक्टिंग की दुनिया से निकाल कर राजनीति में कदम रखने वाले हैं तो चलिए पूरे विस्तार से जानते हैं की कौन सी पार्टी और कौन सी जगह से वे लड़ेंगे इलेक्शन।
कहा से लड़ेंगे चुनाव?
इन दिनों अरुण गोविल के पॉलिटिक्स की चर्चाएं बहुत ज्यादा बढ़ गई है रामायण के प्रभु श्री राम द्वारा पॉलिटिक्स में कदम रखने से इनकी तारीफ भी हो रही है और इन्हें काफी नकारात्मक बातें भी सुनने को मिल रही हैं। आपको बता दे की अरुण गोविल ने भारतीय जनता पार्टी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर से चुनाव लड़ने का फैसला किया है। अरुण गोविल फिलहाल तो राजनीति के प्रचार में व्यस्त है लोगों से उन्हें खूब प्यार भी मिल रहा है लेकिन अब भी उन्होंने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि वह एक्टिंग की दुनिया में वापस जाना चाहते हैं या नहीं।
चेहरे पर छलकी खुशी
एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा की अभिनय की दुनिया में वापस जाने का निर्णय उन्होंने अब तक नहीं लिया राजनीति में आना उनके जीवन का एक खूबसूरत पड़ाव है और वह काफी खुश है। उनका कहना है कि अभी फिलहाल वे प्रचार में काफी व्यस्त हैं और पूरे मन से और उत्साहित होकर वे यह चुनाव लड़ना चाहते हैं इसलिए उनका ध्यान अभी एक्टिंग में नहीं है।
दूरदर्शन पर बने थे राम
रामानंद सागर का ‘रामायण’ भारतीय टेलीविजन की सबसे लोकप्रिय धारावाहिक रहा है। लॉकडाउन के दौरान जब इस धारावाहिक का दोबारा प्रसारण दूरदर्शन पर शुरू हुआ तो लोगों ने इस धारावाहिक को खूब पसंद किया। इस धारावाहिक के दोबारा प्रसारित होने से सबसे ज्यादा फायदा अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया को हुआ था। लंबे समय के बाद अरुण गोविल की वेब सीरीज ‘जुबली’ के जरिए वापसी हुई थी। वह फिल्म ‘हुकुस बुकुस’ में भी नजर आए जिसमे उन्होंने कश्मीरी पंडित की भूमिका निभाई थी। राम जन्मभूमि के इतिहास पर बनी एक फिल्म में भी अरुण गोविल की मुख्य भूमिका है