आज का राशिफल, जानिए कैसा रहेगा आपका दिन   किस कार्य में मिलेगी सफलता किस में होगी हानि

Attention India
Attention India
4 Min Read

मेष राशि:

पारिवारिक जीवन मे उतार चढ़ाव आएंगे.उनका साथ आपको मिलेगा.उनके अनुभवों का आपको लाभ मिलेगा. काम मे आपका ध्यान लगेगा. किसी विषय मे आपको सहनशीलता दिखानी पर सकती है.फालतू के खरचे करने से बचें.

वृष राशि:

लक्षय पुरा करने पर ध्यान देंगे. बहुत दिनों से रुका हुआ काम आज पुरा होने की संभावन. नयें लोगो से मेल जोल होगा.व्यक्तिगत समस्या आज खत्म होगी. दोस्तों से नजदीकियाँ बढ़ेंगी. परिवार मे आपसी प्यार बढ़ेगा. व्यापार करने वालो को आज लाभ मिलेगा.

मिथुन राशि:

सुख शांति आएगी जीवन मे. परिवार मे खुशियाँ आएगी. परिवार के साथ वक़्त गुजारे. इच्छित परिणाम मिलेगा. कुछ नये लोगों से मुलाकात होगी जिससे बहुत ही गहरा रिश्ता बनेगा. बात चित से काम बनेगा. आज बहुत बड़ी परेशानी आपके जीवन से हटेगी.

कर्क राशि:

जल्दबाजी मे कोई भी काम न करें. कैरियर और नौकरी मे सावधानी बरतें. आज आपका खर्च बढ़ सकता है  प्रेम संबंध मे धैर्य से काम ले. सामने वालो को बोलने का मौका दे. रिश्तों मे उतार चढ़ाव आ सकती है जिसका आपके जीवन पर गहरा असर पड़ेगा.

सिंह राशि:

निवेश सोच समझकर करें, जल्दबाजी में हो सकता है आपको हानि. रिश्तेदारों से आपके साथ मिलेगा परिवार में मिलजुल कर रहे. व्यापार आदि में आज हो सकती है समस्या मैं काम या नई डील करने से बचें.विस्तार कार्यों में प्रभावशाली बने रहेंगे. विरोधी से सावधानी बनाए रखें. ठग व धूर्तजन सक्रियता दिखा सकते हैं.

कन्या राशि:

आर्थिक स्थिति में सुधार आएगी लंबे समय से रुका हुआ काम आज  पूरा हो सकता है. प्रिय जनों से उपहार प्राप्त होंगे. आज सारे रिश्ते आपके पक्ष में रहेंगे. व्यापार आदि में लाभ मिलेगा. किसी पुराने मित्र से आपकी मुलाकात होगी.

तुला राशि:

आज आपका दिन खुशियों से भरा होगा बहुत दिनों से रुका हुआ व्यापार का काम आज पूरा हो जाएगा. किसी निजी कर्म के कारण या लंबे समय की यात्रा करनी पड़ सकती है. प्रेम संबंध में थोड़ी उच्च नीच आएगी लेकिन आप संभाल लेंगे.

वृश्चिक राशि:

आज आपको आपकी मेहनत का फल जरुर मिलेगा. परिवार वालों से अनबन हो सकती है. किसी की बातों में ना आए अनचाहे बाल वाद विवाद से बच्चे नहीं तो हो सकती है कानूनी समस्या. मित्र से सलाम लेना आपको पड़ेगा भारी इसलिए परी मित्र से सलाह लेने से बचें.

धनु राशि:

किसी से आज आपकी  अनबन हो सकती है. बिजनेस के मामले में हो सकती है  हानि. किसी भी नए काम को करने से पहले सोचें. परिवार के साथ ज्यादा समय बिताए किसी कारण व सब को छोटी यात्रा करनी पड़ सकती है.

मकर राशि:

आज का दिन शादीशुदा जोरो के लिए बड़ी खुशियां  लाएंगी.  किसी अपने से आपको बहुत बड़ी मदद मिलेगी. लंबी  बीमारी से मिलेगा छुटकारा, बीमारी के कारण डॉक्टर से जरूर मिले. ऑफिस के काम से आपको यात्रा करना पड़ सकता है.

कुम्भ राशि:

आज के दिन कर्ज से छुटकारा मिलेगा. विद्यार्थी को मनचाहा परिणाम मिलेगा  फालतू खर्च करने से बचें. किसी कारणवश निजी जिंदगी में आ सकती है समस्या. अपने पार्टनर से लगातार बात करके झगड़ा सुलझाएं.

मीन राशि:

आज आपको संतान से बड़ी खुशियां मिल सकती है. संतान को मनचाही नौकरी मिलेगी. परिवार में खुशियां आ सकती है. किसी के बातों में ना आए अपने सूझबूझ से कार्य करें. परिवार के साथ ज्यादा समय बिताएँ

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *